8 साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, 12 हजार से अधिक शिक्षक इधर-उधर

    0
    2601
    Third Grade Teachers Transferred

    चुनावी साल में प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए राजस्थान सरकार ने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों को मंजूरी देते हुए तबादला सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12,082 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को शामिल किया गया है। यह तबादले 8 साल बाद हुए हैं जबकि प्रतिबंधित जिलों में शिक्षकों को 20 साल बाद यह मौका मिला है। Third Grade Teachers Transferred

    विभाग में अंतिम बार वर्ष 2010 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए गए हैं, जबकि 1998 से प्रतिबंधित जिलों से शिक्षकों के इधर—उधर किए जाने पर बैन लगा हुआ था। इसके साथ ही विभाग ने एक गाइडलाइन भी जारी कर दी है जिसके अनुसार, शिक्षकों को 10 जून तक कार्यग्रहण करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो तबादला आदेश स्वत: ही निरस्त हो जाएगा। जिलावार सूचियां विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। Third Grade Teachers Transferred

    Read More: आगामी चुनावों के लिए बीजेपी का राजधानी में हुआ ‘महामंथन

    जयपुर में 968 शिक्षकों के तबादले Third Grade Teachers Transferred

    जयपुर जिले में 968 शिक्षकों के नाम तबादला सूची में शामिल हुए हैं। इसमें 431 शिक्षकों को शहर में ही इधर—उधर किया गया है जबकि 537 शिक्षकों को बाहर शहरों में भेजा गया है। 10 में से 7 प्रतिबंधित जिलों से 71 शिक्षकों का तबादला शहर में हुआ है जिनमें से 80 फीसदी महिला शिक्षक है। Third Grade Teachers Transferred

    जल्दी होंगे माध्यमिक शिक्षा विभाग के तबादले

    प्रारंभिक शिक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षा में लगे तृतीय श्रेणी शिखकों की तबादला सूचियां जारी होंगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा संकुल में चल रहे तबादला कैंप में बुलाया गया है। सूचियों को अंतिम रूप पहले ही दे दिया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here