पायलट की यात्रा से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला! सचिन पर आई फैसले की घड़ी, रंधावा ने डोटासरा को दिल्ली तलब किया

0
176

अजमेर। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से अपनी 5 दिवसीय जन संघर्ष यात्रा का आगाज कर दिया है। पायलट ने यात्रा की शुरूआत करते समय एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हमनें करप्शन के मामले उठाए थे लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

डोटासरा बोले- पायलट की यात्रा से पार्टी से लेना-देना नहीं
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष पदयात्रा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान। डोटासरा ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस संगठन का कोई लेना देना नहीं है, यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है। पायलट पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई के सवाल पर बोले डोटासरा, एआईसीसी ही कोई फैसला लेगी।

पदयात्रा के बहाने नई जमीन की तलाश
अब पायलट की 5 दिनों की इस यात्रा को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पायलट पदयात्रा के बहाने युवाओं के साथ ही करीब 35 विधानसभा सीटों पर जनता को सीधा संदेश दे सकते हैं। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि पायलट आगामी चुनावों के लिए अपनी नई जमीन तलाश कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने एक बार फिर अजमेर को चुना है। माना जा रहा है कि पायलट टोंक से विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बदल सकते हैं।