राजस्थान चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी ने 29 नेताओं के रिश्तेदारों को बनाया उम्मीदवार, देखिये कहां से किसे मिला टिकट

    0
    134

    जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होगा। चुनाव के लिए आज नामांकन का दूसरा दिन है। भाजपा की तीसरी लिस्ट अभी तक कहीं अता पता नहीं है। टिकट की चाहत रखने वाले उम्मीदवार परेशान हैं, कब लिस्ट आएगी और कब प्रचार करेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवम्बर है। आज सूची आने के आसार न के बराबर हैं। पर अभी अभी भाजपा की तीसरी लिस्ट पर एक नया अपडेट आया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक नवम्बर शाम को होगी। अबतक कम से कम 29 ऐसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो या तो नेताओं के रिश्तेदार हैं या फिर किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखते हैं।

    अबतक कितने उम्मीदवारों का हुआ एलान?
    200 सदस्यीय विधानसभा के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अबतक 95 सीटों पर, जबकि भाजपा ने 124 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। बता दें कि भाजपा ने 124 उम्मीदवारों की अपनी दो सूचियों में कम से कम 11 लोगों को टिकट दिया है, जो प्रमुख नेताओं के परिवार के सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस ने राजनीतिक परिवारों से आने वाले 18 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।

     

    कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
    — देवली-उनियारा सीट से गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय चुनावी मैदान में हैं।
    — नगर सीट से पूर्व सांसद और पूर्व जयपुर राजपरिवार की सदस्य गायत्री देवी की पोती दीया कुमारी विद्याधर चुनाव लड़ रही हैं।
    — बीकानेर पूर्व से पूर्व सांसद करणी सिंह की पोती सिद्धि कुमारी पर पार्टी ने दांव लगाया है।
    — श्रीमाधोपुर से पूर्व विधायक हरलाल सिंह खर्रा के बेटे झाबर सिंह खर्रा मैदान में हैं।
    — मुंडावर से पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी के बेटे मंजीत चौधरी लड़ रहे हैं।
    — नागौर से पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा को उतारा गया है।
    — धरियावद से पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैया कांग्रेस प्रत्याशी को चुनौती दे रहे हैं।
    — राजसमंद से पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति अपना दमखम दिखाएंगी।
    — मकराना से पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू सुमिता को उतारा गया है।

    कांग्रेस की सूची में यह नाम शामिल
    — नोखा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी
    — सरदारशहर से पूर्व विधायक भंवर लाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा
    — झुंझुनू से पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के बेटे बृजेंद्र ओला
    — रामगढ़ से मौजूदा विधायक सफिया खान के पति जुबेर
    — सुजानगढ़ से पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज मेघवाल
    — मंडावा से पूर्व विधायक रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी
    — सवाई माधोपुर से पूर्व राज्यसभा सांसद अबरार अहमद के बेटे दानिश
    — टोंक से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट
    — डेगाना से पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के बेटे विजयपाल
    — लूणी से पूर्व मंत्री मलखान बिश्नोई के बेटे महेंद्र
    — वल्लभनगर से पूर्व मंत्री गुलाब सिंह शक्तावत की बहू प्रीति