ये है सबसे दिलचस्प सीट, कांग्रेस और बीएसपी ने एक ही उम्मीदवार को दिया टिकट

    0
    106

    जयपुर। राजस्थान मे 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। पार्टी कुल 156 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मजेदार बात यह है कि अलवर जिले की तिजारा से कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है। इसी सीट पर इमरन खान को बसपा पहले ही टिकट दे चुकी थी लेकिन ऐनवक्त पर कांग्रेस ने भी इमरान को टिकट देकर चौंका दिया है।

    बसपा टिकट पर करेगी पुर्नविचार
    माना जा रहा है कि बसपा के इसकी आज भनक लग गई थी। शायद यही वजह है बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इमरान खान के टिकट पर पुर्नविचार करने की बात कही है। कांग्रेस की चौथी लिस्ट में तिजारा से सांसद बालकनाथ के सामने इमरान खान ताल ठोकेंगे।

    तिजारा सीट पर क्यों टिकी हैं सबकी नजरें
    प्रदेश की तिजारा विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इस सीट से अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 नवंबर को तिजारा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इसके साथ ही बाबा बालकनाथ ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सियासी जानकारों का कहना है कि इमरान खान के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। तिजारा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। लेकिन इस बार बागी कांग्रेस का नुकसान कर सकते हैं।