बादल छाने से बढ़ी किसानों की चिंता, बारिश होने पर दाना काला पड़ने की आशंका

    0
    250

    जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में हल्की ठंडक बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने तीन बाद बारिश का फिर से अलर्ट जारी किया है। आसमान में बादल छाने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों को चिंता सता रही है कि बारिश हो गई तो उनके खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल भीग जाएगी और खराब हो जाएगी। फसल खराब होने से किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।

    4 लाख 7 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल
    इस साल जिले में 4 लाख 7 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल की बुआई हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सरसों का 2 लाख 82 हजार रकबा है। खेतों में अभी फसलों की कटाई चल रही है। किसानों को इसकी ज्यादा पैदावार होने की उम्मीद भी है। लेकिन देर रात से ही बादल छाए रहने से किसानों को बारिश होने की चिंता सता रही है। किसानों का कहना है कि इस समय बारिश हो जाती है तो किसानों की खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसल खराब हो जाएगी। मावठ के पानी से फसल का दाना भीगकर काला पड़ने से उसके दाम घट जाएंगे।

    इन शहरों में बारिश का अलर्ट
    पश्चिमी विक्षोभ से बदले इस मौसम के कारण सीकर में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं, झुंझुनूं, गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर में भी तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई। दूसरे शहरों में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। राजस्थान के उत्तरी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में देखने को मिल सकता है। इन शहरों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here