चुनाव परिणाम से पहले फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

    0
    104

    जयपुर। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर वृद्धि की है। एलपीजी की कीमत में 21 रुपए तक का इजाफा हुआ है। हालांकि, यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। एलपीजी की कीमत में 21 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इससे पहले 1 नवंबर को भी इसकी कीमत में 100 रुपये का इजाफा किया गया था। हालांकि, उसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    जाने कितना आएगा जेब पर भार
    जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपए महंगा होकर अब 1819 रुपये में मिल रहा है। झालावाड़ में कमर्शियल सिलेंडर 1867 रुपये में मिलेगा। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1796.5 रुपये में मिलेगा। मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी के लिए 1,749 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, चेन्नई में 1,968.50 व कोलकाता में इसकी कीमत 1,908 रुपये हो गई है। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।