मुख्यमंत्री ने 32 समाजों को भूखण्ड आवंटन आदेश की सौंपी प्रतियां

    0
    1876
    Awasiya Bhukhand

    वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली वर्तमान राजस्थान सरकार ने पिछले चार साल के दौरान प्रदेश के सभी समाजों के विकास और उत्थान के लिए कई बड़े फैसलें लिए हैं। सीएम राजे प्रदेश की सभी 36 कौमों के साथ मिलकर काम करती रहीं है। यही वजह है कि वे प्रदेश की बेहद पॉपुलर और जनप्रिय मुख्यमंत्री हैं। हाल ही में सीएम राजे कोटा संभाग के 32 समाजों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, सीएम राजे ने कोटा संभाग में विभिन्न समाजों को शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावास आदि के लिए रियायती दरों पर भूमि आवंटन के आदेशों को बहाल कर दिया है।

    भूमि आवंटन करने पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमण्डलों ने सीएम राजे का जताया आभार Awasiya Bhukhand

    कोटा संभाग के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमण्डलों ने रियायती दरों पर भूमि आवंटन के आदेशों को बहाल करने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त किया है। दरअसल, ये आवंटन पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अंतिम 6 माह में लिए गए थे, जिनको मंत्रिमण्डलीय समीक्षा समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया था। हाल ही में सीएम राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन के आदेशों को बहाल कर इस संबंध में नगर विकास न्यास कोटा द्वारा जारी किए गए निर्णय की प्रतियां सौंपी। Awasiya Bhukhand

    Read More: नेता प्रतिपक्ष डूडी के सट्‌टे वाले वीडियो का मामला, राजेंद्र राठौड़ और मदन राठौड़ पर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री ने कहा, बेहतरीन संस्थाओं का संचालन कर समाज को करें लाभान्वित

    भूखण्ड आवंटन आदेश की प्रतियां सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे इन भूखण्डों पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे कर प्रस्तावित भवन तैयार करें। उन्होंने आगे कहा कि बेहतरीन संस्थाओं का संचालन कर समाज को लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि 32 समाजों के पक्ष में भूमि आवंटन के आदेश जारी किए जा चुके हैं तथा शेष रहे 4-5 समाजों के लिए आवंटन के आदेश भी तकनीकी त्रुटियां दूर कर शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने सीएम राजे को धन्यवाद देते हुए इस बात का भरोसा दिलाया कि इन संस्थानों का तेज गति से विकास करवाया जाएगा। Awasiya Bhukhand

    सीएम राजे ने सेनेट्री नेपकिन वितरित करने के अभियान के लिए पोस्टर का किया विमोचन Awasiya Bhukhand

    मुख्यमंत्री राजे ने इस दौरान 8 मार्च यानि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था जूनियर चेप्टर इंटरनेशनल की ओर से एक लाख सेनेट्री नेपकिन वितरित करने के अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन किया। चेप्टर की राजस्थान जोन अध्यक्ष डॉ. मेघना शेखावत के नेतृत्व में आए महिलाओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री राजे को बताया कि इस अभियान के लिए नेपकिन की उपलब्धता सहित सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस पर सीएम राजे ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोटा संभाग में सफलतापूर्वक संचालन के बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी इसका विस्तार किया जाना चाहिए। Awasiya Bhukhand

    अनुसूचित जाति के कई प्रतिनिधिमण्डलों ने की मुलाकात, ये भी रहे उपस्थित

    मुख्यमंत्री राजे से अनुसूचित जाति समाज के कई प्रतिनिधिमण्डलों ने भी डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. भजनलाल रोलन और महासचिव अनिल गोठवाल के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने डॉ. बीएल जाटावत को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, विधायक प्रहलाद गुंजल, चन्द्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा,  भवानी सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कोटा संभाग के लोग उपस्थित थे। Awasiya Bhukhand

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here