राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा: सुजानगढ़, मालपुरा व कुचामन नए जिले बनेंगे

    0
    106

    जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले बड़ी घोषणा की हैं। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में तीन नए जिलों की सौगात दी। प्रदेश में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ जिले बनाए जाएंगे। उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी।

    अब प्रदेश में हो गए 53 जिले
    तीन नए जिले बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। गहलोत ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे। बता दें कि इससे पहले 17 जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

    चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा दाव
    कुचामन नया जिला होगा, जो पहले नागौर में आता था। इससे पहले डीडवाना-कुचामन जिला बनाया गया था, अब कुचामन को अलग कर दिया गया है। गहलोत सरकार ने ज्योति मिर्धा के भाजपा में जाने के बाद यह दांव चला है चूरू जिले से सुजानगढ़ को अलग करके एक नया जिला बनाये जाने की घोषणा हुई है। चुरू राजेंद्र राठौड़ का क्षेत्र है। इसे एक बड़ा दांव माना जा रहा है। सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं। ऐसे में इस जिले से मालपुरा को अलग करके एक बड़ा संकेत दे दिया गया है।