जेपी नड्डा ने गहलोत का जिक्र कर कसा तंज: कांग्रेस पर बरसीं वसुंधरा राजे, राजस्थान को कर्ज में डुबो दिया

    0
    146

    जयपुर। साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने जोर-जोर से शुरू कर दिया है। हर तरफ रैलियों का दौर जारी है, इसी के साथ खूब बयानबाजी भी हो रही है। बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।

    विरोधियों पर बरसे जेपी नड्डा
    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बुधवार को जयपुर में थे। नड्डा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक राज किया, लेकिन इनका राज ऐसा था कि वादे करो, फिर भूल जाओ और जनता से नए और लुभावने वादे करके अगले चुनाव में फिर खड़े हो जाओ। भाजपा जब कोई संकल्प पत्र निकालती है, तो वह केवल राजनीतिक दस्तावेज ही नहीं होता, बल्कि वह हमारा आगे कार्य करने का लक्ष्य होता है।

    नड्डा ने गहलोत और पायलट को घेरा
    जेपी नड्डा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना कहा था कि सचिन पायलट कहां जाते हैं और उनके साथ कौन से विधायक हैं यही जानने में इन्होंने 5 साल निकाल दिए। गहलोत पर आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने विधायकों को लूट के लिए खुली छूट दे दी और खूब लूट भी मचाई है।

    गहलोत ने राजस्थान को कर्ज में डुबो दिया
    वसुंधरा राजे ने बिना बजट के उधार के पैसों से लागू की जा रही योजनाओं पर कहा कि वे राजस्थान को कर्ज में डुबो कर जा रहे हैं। इनकी ये ओपीएस सहित अन्य योजनाएं आगे कैसे चालू रहेंगी, समझ से परे है। इसके साथ राजे ने कहा कि राज करने के लिए शासक को प्रजा की आंखों में अपनी तस्वीर देखनी होती है, कोई सोचे कि मैं राजा बन गया, लेकिन तब तक राजा नहीं बन सकता जब तक जनता के प्रेम का धागा उसके साथ न बंधा हो।

    राजे का मालानी क्षेत्र में दूसरा दौरा, राजनीतिक हलचल हुई तेज
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज दो दिन में मालानी क्षेत्र का गुरूवार को दूसरा दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जसोल में रावल मल्लीनाथ और रूपादे मंदिरों के साथ-साथ कल्याणपुर स्थित नागाणाधाम के दर्शन किया। राजे के इस दौरे को लेकर स्थानीय बीजेपी में हलचल शुरू हो गई है।