मुख्यमंत्री ने अजमेरी गेट के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया

0
1309
smart city

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरवासियों को सौन्दर्यीकरण की कई सौगाते दीं। हाल ही में उन्होंने एक सादा सामारोह में अजमेरी गेट पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यहां उन्होंने स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट-अजमेरी गेट जंक्शन के सौंदर्यीकरण के अलावा शहर में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले डॉकलेस बायसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अजमेरी गेट पर स्थापित की गई कलाकृतियों का अवलोकन किया और साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। smart city

यहां उन्होने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। आमजन ने शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के विषय में तैयार की गई लघु फिल्मों को भी देखा। इस अवसर पर महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

Read More: राजस्थान में जीतकर भी ट्रोल हो गई कांग्रेस …

उन्होंने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। आमजन ने शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के विषय में तैयार की गई लघु फिल्मों को भी देखा। smart city

इसके बाद उन्होंने अजमेरी गेट पर ही रिमोट बटन दबाकर चारदीवारी क्षेत्र में बिजली के तारों को भूमिगत करने के कार्य, पुराने शहर में 24×7 पेयजल वितरण तथा चौगान स्टेडियम में मल्टीलेवल कार पार्किंग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सी-स्कीम और मालवीय नगर क्षेत्रों में नालों के सौन्दर्यीकरण तथा नालों के ऊपर बने किसानों के लिए कियोस्क निर्माण परियोजना की भी शुरूआत की। इस अवसर पर महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। smart city

इस अवसर पर मुख्य सचिव निहालचंद गोयल, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहनलाल गुप्ता, मेयर अशोक लाहोटी, जयपुर नगर निगम आयुक्त रवि जैन सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। smart city

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here