राजस्थान में जीतकर भी ट्रोल हो गई कांग्रेस …

    0
    2861
    Congress Troll

    राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दल कांग्रेस से 3—0 से हार गई। प्रदेश में 29 जनवरी को अलवर—अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़—भीलवाड़ा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। तीनों सीटों पर रघु शर्मा—अजमेर, डॉ.करण सिंह यादव—अलवर और विवेक धाकड़—मांडलगढ़ ने अपने—अपने क्षेत्रों में विजयश्री दर्ज की। इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके ​देखते हुए कांग्रेस की यह जीत काफी अहम मानी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर और फेसबुक पर इस बड़ी जीत के बाद भी कांग्रेस जमकर ट्रोल हो रही है।

    अब यह भी जानना मजेदार है कि भारी अंतर से जीत के बावजूद कांग्रेस की ट्रोलिंग आखिर क्यूं हो रही है। इसकी वजह है, ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस नेताओं से पूछा है कि ‘अब ईवीएम सही चल रहे हैं न ?’

    असल में पिछले विधानसभा चुनाव व यूपी चुनाव सहित हाल ही में हुए गुजरात—हिमाचल उपचुनावों में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ा है। यूपी चुनाव के नतीजों के बाद तो कांग्रेस सहित सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी—आप सहित करीब 16 राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे थे। साथ ही चुनाव फिर से वेलेट पेपर से कराने की मांग भी की गई थी। गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद फिर से यही कहानी उठाई गई और कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी भी यह कहते हुए सुने गए कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की गई है। Congress Troll

    Read More: Rajasthan budget would be balanced, progressive & will fulfil aspirations of all sections – Raje

    अब उपचुनावों के बाद नेता भी वही हैं और ईवीएम मशीनें भी, बस केवल जीत का चेहरा बदल गया है। अब जब जीत कांग्रेस की खुद की हुई है तो उन्हें ईवीएम मशीनों का परिणाम सबसे सटीक और सर्वशेष्ठ नजर आ रहा है। लेकिन इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की इस जीत की खिल्ली भी जमकर उड़ रही है। यहां हर कोई कांग्रेस के नेताओं से यही जानना चाहता है कि आखिर इस बार ईवीएम मशीनों में गड़बढ़ क्यों नहीं हुई। अब कांग्रेसी नेता इस बात का जवाब देंगे या नहीं, यह तो पता नहीं लेकिन ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी या छेड़छाड़ के आरोपों को कुछ महीनों का आराम तो बेशक मिल ही गया है। Congress Troll

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here