योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए बेहतर सर्विस डिलीवरी जरूरी: सीएम राजे

    0
    924

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिला कलक्टरों को सर्विस डिलीवरी बेहतर बनाने और फील्ड में जाकर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सर्विस डिलीवरी बेहतर होगी तो राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन तक पहुंचेगा। सीएम राजे रविवार को कलक्टर कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर को राज्य सरकार की आंख एवं कान कहा जाता है, इसलिए जरूरी है कि वे जिलों का लगातार दौरा करें और आमजन से जुड़ी योजनाओं का फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के निस्तारण पर फोकस किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए जिला कलक्टर को अभी से ही योजनाओं पर काम शुरू करने की बात कही। Collectors Conference

    2018-19 के बजट की घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए अभी से शुरू करें काम

    मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जिन जिलों में नवाचार हुए हैं वहां के कलक्टर उन नवाचारों को दूसरे जिलों के साथ साझा करें, ताकि उनका लाभ प्रदेश के सभी लोगों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में ऐसे भवन एवं सम्पत्तियां जिनका उपयोग नहीं हो रहा है संबंधित विभागों से सम्पर्क कर उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सीएम राजे ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बजट की घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू कर उन्हें राहत दिलाएं। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद, टॉयलेट निर्माण की किस्त सहित प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का लंबित भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। Collectors Conference

    Read More: CM Raje meets the victims of the Beawar cylinder blast, announces relief; Rs 2 lac for the bereaved families, Rs 50,000 for injured

    एमजेएसए के प्रथम चरण में हुए कार्यों से पर आधारित पुस्तिका का किया विमोचन

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कलक्टरों को आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की उचित मॉनिटरिंग करने, विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने, रात्रि चौपाल कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने जैसे उपाय कर लोगों को खुशहाल बनाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएम राजे ने कई जिलों द्वारा किए गए नवाचारों को सराहा और अन्य जिलों में उन्हें लागू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में हुए कार्यों से आ रहे सकारात्मक प्रभावों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here