प्रमोद जैन के घर के पास भीड़ और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस छावनी बना बारां, धारा 144 लागू

    0
    113

    जयपुर। कांग्रेसी नेता दिनेश मीणा की हत्या के बाद हुए बवाल में बस में आग लगाने सहित कई मामलों में आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नरेश की रिहाई होते ही बारां में बवाल हो गया। कांग्रेसी नेता नरेश मीणा के समर्थन में जारी धरने के समाप्त कर हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने खान मंत्री प्रमोद जैन के आवास की ओर कूच करने का ऐलान किया। इसके बाद जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बारां जिले में धारा 144 लगा दी।

    पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, कई जख्मी
    देर शाम अटरु जेल से रिहाई के बाद कांग्रेसी नेता नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ चल रहे धरने में शामिल होने बारां कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और धरना समाप्त कराया। इसके बाद आक्रोशित समर्थकों ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के लिए हजारों की संख्या में कूच किया। थोड़ी दूर जाने पर पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया ओर नरेश मीणा के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।

    पुलिस छावनी बना बारां
    बारां में हुए बवाल के बाद जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों को डायवर्ट किया गया। एक जगह तो पुलिस के एक अधिकारी द्वारा अपनी रिवाल्वर भी निकालकर लोगों को रोकने का प्रयास किया गया। बारां में बिगडती स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।