मुख्यमंत्री राजे का तीन दिवसीय दौरा और सवाई माधोपुर को मिली 250 करोड़ से अधिक की सौगातें

0
2108
Chief Minister Raje
यह दौरा केवल तीन दिवसीय था लेकिन इन बीते तीन दिनों में सवाई माधोपुर को 267 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात का तोहफा मिला है।

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का सवाई माधोपुर का दौरा हाल ही में पूरा हुआ है। हालांकि यह दौरा केवल तीन दिवसीय था लेकिन इन बीते तीन दिनों में सवाई माधोपुर को 267 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात का तोहफा मिला है। बीते तीन दिनों में मुख्यमंत्री राजे ने जिले के खण्डार, बामनवास और गंगापुर सिटी विधानसभा में जनसंवाद किया और सभी जगह जमकर विकास कार्यों की सौगात पेश की। इन तीनों विधानसभाओं में क्रमश: 147 करोड़, 42 करोड़ और 77 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को सहमति मिली है। इनमें कुछ लोकार्पण के जरिए तो कुछ शिलान्यास के जरिए मिले हैं। Chief Minister Raje

आइए जानते हैं कि किस विधानसभा क्षेत्र में किन—किन विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है।

गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र- 77 करोड़ रूपए के विकास कार्य

• 220 केवी जीएसएस का लोकार्पण। लागत: 41.43 करोड़ रूपए
• मच्छीपुरा में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण। लागत: 9.67 करोड़ रूपए
• वजीरपुर उपखण्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण। लागत: 2 करोड़ रूपए
• वजीरपुर में ही तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण। लागत: 1.75 करोड़ रूपए
• पुरानी नगर पालिका भवन पर प्रस्तावित कॉमर्शियल-कम-ऑफिस भवन का शिलान्यास। लागत: 8.74 करोड़ रूपए
• राज्य सड़क निधि कोष से होने वाले सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास। लागत: 7.04 करोड़ रूपए
• 15 किमी लम्बी नई सड़क योजनाओं का शिलान्यास। लागत: 5.39 करोड़ रूपए
• हिंगोटिया रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास। लागत: 75 लाख रूपए

Read More: राज्य सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सफल हुई: मुख्यमंत्री


बामनवास विधानसभा क्षेत्र- 43 करोड़ रूपए के विकास कार्य

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपल्दा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण। लागत: 1.85 करोड़ रूपए
  • बामनवास में नये 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास। लागत: 17.63 करोड़ रूपए
  • विभिन्न नॉन पैचेबल सड़कों के नवीनीकरण कार्यां का शिलान्यास। लागत: 14.98 करोड़ रूपए
  • इसके तहत:-
  • 7.4 किमी की गंगापुर गावड़ी शफीपुर सड़क,
  • 2 किमी की रामसिंहपुरा मोड से खुर्रा माताजी तक सड़क,
  • 5.5 किमी की नाननवास संपर्क सड़क,
  • 2 किमी की सांचोली संपर्क सड़क,
  • 2 किमी बंधावल से गण्डाल तक सड़क,
  • 3 किमी की जीवद संपर्क सड़क,
  • 2.5 किमी की गोठ संपर्क सड़क,
  • 2 किमी सराय मोड से दातासुती जिला सीमा तक सड़क और 2 किमी की कोहली प्रेमपुरा संपर्क सड़क शामिल हैं।
  • नवीन सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास। लागत: 8.52 करोड़ रूपए
  • इसके तहत:-
  • मीना कोलेता से भांवरा वाया नानेटा घाटी,
  • भिटोली से जोहरी की ढाणी,
  • चांदनहोली से रमजानीपुरा रोड,
  • सराय से गुडली सीमा तक,
  • धन्ना का बाग से दूधाला मंदिर तक बामनवास पट्टीकलां,
  • सीतोड़ बड़ी झोपड़ी से विजयसिंह गुर्जर की ढाणी तथा
  • भेडोली आश्रम से हनुमतपुरा तक की सड़कें शामिल हैं।

खण्डार विधानसभा क्षेत्र—147 करोड़ रूपए के विकास कार्य

• चौथ का बरवाड़ा में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण। लागत: 15.91 करोड़ रूपए
• शिवाड़ से चौथ का बरवाड़ा होते हुए सवाई माधोपुर तक सड़क निर्माण। लागत: 91.32 करोड़ रूपए
• चौथ का बरवाड़ा में देव नारायण छात्रावास भवन निर्माण। लागत: 2.34 करोड़ रूपए
• लहसोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण। लागत: 1.30 करोड़ रूपए
• रूपारेल में एनिकट निर्माण। लागत 1.18 करोड़ रूपए
• ढील नदी पर चौथ का बरवाड़ा में एनिकट का लोकार्पण। लागत: 3.64 करोड़ रूपए।
• ढील बांध व नहरों के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास। लागत: 21.69 करोड़ रूपए।
• खण्डार महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास। लागत: 6 करोड़ रूपए
• चौथ का बरवाड़ा में पंचायत समिति भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास। लागत: 2.40 करोड़ रूपए
• चौथ का बरवाड़ा में तहसील भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास। लागत: 2.7 करोड़ रूपए
• खण्डार के कोसरा में 33केवी जीएसएस की घोषणा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here