इस मुख्यमंत्री को मिला ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

0
787
Chief Minister of the Year award

स्कॉच ग्रुप द्वारा हाल ही में दिल्ली में आयोजित 52वें स्कॉच समिट ‘वन नेशन वन प्लेटफॉर्म’ में ​’चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान दिया है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को। राजे को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Chief Minister of the Year Award

यह अवॉर्ड नई दिल्ली के कांस्टीटयूशन क्लब के मावलंकर सभागार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 52वें स्कॉच समिट ‘वन नेशन वन प्लेटफॉर्म’ में प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के विशेषाधिकारी डॉ.अनुज सक्सेना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक आरएल. सोलंकी ने ग्रहण किया है। यह अवॉर्ड स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर ने प्रदान किया है। Chief Minister of the Year Award

Read More: बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी का इस्तीफा, मंत्री पद नहीं मिलना बना पार्टी से बगावत का​ कारण?

समारोह में प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर ढंग से लागू करने तथा गांव में बैठे आम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोग के लिए मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा गया। इसी समारोह में राजस्थान को विभिन्न श्रेणियों में मिले कुल 31 आॅर्डर आॅफ मेरिट अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं।

समारोह स्थल पर समिट में राजस्थान की भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ई-मित्र, सीएम हैल्प लाइन, बिग डाटा एनेलेसिस, ई-ज्ञान, ई-संचार, ई-मंडी, राजकाज, राज नेट, राज ई-वैलेट, ई-मित्र प्लस, अभय कमांड सेंटर आदि के लिए सराहना की गई। विभिन्न श्रेणियों में कुल 31 ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राजस्थान की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र Chief Minister of the Year Award

नई दिल्ली के कांस्टिक्यूशन क्लब में 52वें स्कॉच समिट में विभिन्न राज्यों के प्रदर्शनी स्टॉल्स के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग,राजस्थान द्वारा लगा गई प्रदर्शनी संभागियों के मध्य आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही। राजस्थान के प्रदर्शनी स्टॉल में डिजीटल प्रस्तुतियों को देखने और विभाग द्वारा अपनाये जा रहे नवाचारों पर आधारित साहित्य लेने वालें समूहों में बहुत उत्सुकता दिखी। राजस्थान में ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर हर क्षेत्र में काम को कैसे सरल एवं सुगम बनाया जा रहा है।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here