स्वच्छ हीरो: मेरी धर्मपत्नी भी हंसती थी मुझपर

0
774
Clean India

जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने जयपुर के एक आॅटो ड्राइवर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। इस ब्रांड एम्बेसेडर का नाम है दीपक सिंह, जिसकी अनोखी मुहीम पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही शहर का एक आम नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का ब्रांड एम्बेसेडर बना है। दीपक ने जयपुर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने ऑटो आरजे-14 पीडी 7216 में एक डस्टबिन लगा रखा है। उन्होंने ऑटो में पौधे के गमले भी लगा रखे हैं ताकि शहर की हरियाली को प्रमोट किया जा सके। जयपुर की सड़कों पर दौड़ रहा दीपक का आॅटो ऑटो क्लीन जयपुर-ग्रीन जयपुर का संदेश बखूबी दे रहा है। Clean India 

Read More: यह तो केवल उपचुनाव, विधानसभा चुनाव अभी बाकी है…

दीपक का कहना है कि अपनी इस मु​हीम और तरीके की वजह से पड़ौसियों के साथ खुद मेरी धर्मप​त्नी भी मुझपर हंसती थी लेकिन अब वही सब लोग मुझपर गर्व महसूस करते हैं। अपने इस अनोखे प्रयोग पर दीपक बताते हैं कि ‘साल 2010 में नौकरी छोड़ने के बाद एक दिन मैंने कुछ स्कूली बच्चों को चॉकलेट खाकर रैपर सड़क पर फेंकते हुए देखा तो मन में शहर को साफ रखने की बात आई। उसके बाद से मैंने अपने आॅटो में एक छोटा सा डस्टबिन रखना शुरू कर दिया ताकि इस तरह की चीजें सड़क पर नहीं बल्कि यहां डाली जा सके।’ अब उनका यह प्रयास उन्हें न केवल सम्मान दिला रहा है बल्कि स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बना रहा है। Clean India 

यह सम्मान उन्हें कैसे मिला, इस पर दीपक बताते हैं कि हाल ही में वह एक यात्री को छोड़ने के लिए महापौर अशोक लाहोटी के क्षेत्र में गया था। यहां स्वच्छ सर्वेक्षण का बोर्ड लगा था। उसने अंदर जाकर अपनी अनोखी मुहीम के बारे में वहां बताया। अचानक लाहोटीजी ने उन्हें यह सम्मान दे दिया और कहा कि ‘आज से तुम स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के ब्रांड एम्बेसेडर हो।’ Clean India 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here