यह तो केवल उपचुनाव, विधानसभा चुनाव अभी बाकी है…

0
1065
Rajasthan Bypolls Result

राजस्थान उपचुनाव का परिणाम आज आ गया है। अलवर—अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़—भीलवाड़ा विधानसभा सहित तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। Rajasthan Bypolls Result

इसी जीत की तर्ज पर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भी एक तरफा जीत दर्ज करने का दम भर रही है। लेकिन क्या कांग्रेस के यह बड़बोल वास्तव में सच साबित होंगे, ऐसा नहीं लगता है। वजह है कि अभी केवल 3 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जबकि आगामी चुनावों में विधानसभा की 200 सीटें दांव पर होंगी। अगले साल फिर से 25 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को एक ​बार फिर से पटकनी देने को तैयार खड़ी है क्यों विधानसभा चुनाव अभी बाकी है।

Read more: राजस्थान में नेत्र सहायक के सैकड़ों पदों पर हो रही भर्ती, आठ फरवरी तक ऐसे करें आवेदन

इस समय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भाजपा विकास के घोड़े पर सवार है। हालांकि अजमेर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा अपने विरोधी कांग्रेस के रघु शर्मा के सामने परास्त हो गए लेकिन रघु शर्मा को राजनीति का लंबा अनुभव है और लांबा एक नया चेहरा है। उनका राजनीति करियर अभी शुरू हुआ है। पिछली बार लांबा के पिता सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को करारी शिख्स्त दी थी। खैर, यह जीत केवल एक साल की होगी क्योंकि अगले साल फिर से लोकसभा चुनाव होने हैं। Rajasthan Bypolls Result

अलवर लोकसभा क्षेत्र में भी यही स्थिति है। बात रही मांडलगढ़ विधानसभा की तो यहां से पिछली बार भाजपा की कीर्ति कुमारी ने ​इस बार उपचुनाव में जीत का सेहरा बांधे विवेक धाकड़ को धूल चटाई थी। अजमेर—अलवर लोकसभा सीट पर भी भाजपा को जीत मिली थी। Rajasthan Bypolls Result

कहना गलत न होगा कि बीजेपी राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सबसे ज्यादा काम अजमेर और अलवर शहरों में किया है। बाड़मेर में इसी साल स्थापित रिफाइनरी भी इसी सरकार की देन है। राजधानी जयपुर की कायाकल्प करने वाली द्रव्ययती नदी प्रोजेक्ट को तो कहने ही क्या। Rajasthan Bypolls Result

इतने विकास के बाद जनता भाजपा का ही साथ देगी, यह तो तय है। हालांकि उपचुनावों को विधानसभा चुनावों का एक सेमीफाइनल मैच माना जा रहा था लेकिन यह भी सच है कि फाइनल जीतने वाले को भी असली विजेता माना जाता है। हालांकि परिणाम चौंकाने वाले हैं लेकिन फिर भी भाजपा अंतरमंथन मे लग गई है ताकि हार के कारणों का पता लगाया जा सके। आने वाला समय इसी बात का गवाह बनेगा कि एक ​इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अपना परचम लहराने में सफल होगी। Rajasthan Bypolls Result

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here