बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, कार्यकर्ता सोशल मीडिया की ताकत को पहचानें

0
651
 BJP President Shah
 BJP President Shah

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौर पर राजधानी जयपुर आए। इस दौरान शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत का मंत्र दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जयपुर दौरे पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने के लिए कहा था। राजस्थान में करीब 3 माह बाद विधानसभा की 200 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। राजस्थान समेत 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सीधा 2019 में आम चुनाव होंगे। BJP President Shah

ऐसे में जनता के रूख का पता चलने के लिहाज ये विधानसभा चुनाव काफी अहम साबित होने वाले हैं। ​इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार सत्ता में है। इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसढ़ दोनों ही राज्यों में लगातार तीन बार से बीजेपी सरकार सत्ता में है।

राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है। बीजेपी चाहेगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में राजस्थान फतेह कर यह साबित किया जा सके कि राज्य के लोग विकास को समझते हैं और उसी के आधार पर सरकार तय करते हैं। बीजेपी अध्यक्ष शाह ने अपने एक दिवसीय दौरे पर संगठन के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स से क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.. BJP President Shah

Read More: राजस्थान में वसुंधरा होंगी BJP की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार: शाह

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बताया कैसे लड़ा जाएगा चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने जीत के लिए दो मंत्र बताए। उन्होंने पहला मंत्र के रूप में कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह प्रतिदिन 18 घंटे काम करो। शाह ने दूसरा मंत्री दिया कि साइबर योद्धाओं की ऐसी टीम तैयार की जाए जो डेटा एनालिसिस में माहिर हो और सरकार पर होने वाले किसी भी हमले का तुरंत पलटवार कर सके। BJP President Shah

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पॉलिसी पैरालिसिस था और केन्द्र की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार निर्णायक फैसले लेने वाली सरकार है। शाह ने बताया कि साढ़े 12 करोड़ युवाओं को मुद्रा योजना में 10 हजार से 10 लाख तक का लोन मिला, 
2 करोड़ को रोजगार मिला है। आजादी के इतने साल बाद भी जिन 19 हजार गांवों में बिजली नहीं थी वहां हमारी भाजपा सरकार ने बिजली पहुंचाने का काम किया है।

2018 और 2019 के चुनाव का एजेंडा सेट करना सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी BJP President Shah

राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की ताकत पहचानने की बात करते हुए कहा कि अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की सोशल मीडिया टीम जिले तक, जिले की टीम मंडल तक और मंडल की टीम बूथ तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2018 और 2019 के चुनाव का नेरेटिव और एजेंडा सेट करने की जिम्मेदारी भाजपा की सोशल मीडिया टीम को उठानी है। BJP President Shah

साइबर योद्धा अपने काम को तीन हिस्सों में बांटें- पहला काम डाटा स्टोरेज, रिसर्च एण्ड एनालिसिस का, दूसरा विस्तारकों की टोलियां बनाना और तीसरा आंकड़ों को क्रिएटिव तरीके से पेश करना। शाह ने कहा कि भाजपा के साइबर योद्धाओं में फुर्ती, तुरंत फैसला लेने की क्षमता और तेज दिमाग होना चाहिए। हमारे साइबर योद्धाओं को अगले डेढ़ माह में तैयारी पूरी कर लेनी है। उन्होंने कहा कि हमारी सोशल मीडिया टीम ही भाजपा को जीत दिलाएगी।

2018 के चुनावों में जीत के बाद 2019 में भाजपा को जीत से कोई नहीं रोक सकता

पार्टी अध्यक्ष शाह ने कहा कि 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में जीत के बाद भाजपा को 2019 के चुनाव में जीत से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि 2018 एवं 2019 के चुनावों में भाजपा की जीत का संकल्प लेकर यहां से जाएं और कठिन परिश्रम में जुट जाएं। राजस्थान में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ता पूरी जी-जान से काम करे। शाह ने कहा कि देश-विदेश में जो सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमाया है वह देश की सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान है। भाजपा कार्यकर्ता की सोच बड़ी होनी चाहिए।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here