विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड़ के उम्मीदवारों की लिस्ट! इनको दिया गया टिकट

0
1627

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों-2017 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है। इसमें पार्टी ने उत्तराखंड से 64 उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश से 149 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बता दें कि यूपी में कुल 403 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं।

यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने बेहट से महावीर राणा और नकुट से धर्मसिंह सैनी को टिकट दिया है। इसके अलावा गंगोह से प्रदीप चौधरी, नहटोर से ओम कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है। मथुरा से श्रीकांत मिश्र को भी टिकट दिया गया है। वहीं, बलदेव सीट से पूरनप्रकाश पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पक्षालिका सिंह को बीजेपी ने बाह से उम्मीदवार बनाया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को यूपी और उत्तराखंड चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवार मंगलवार को फिर से होने वाली बैठक में तय किए जाएंगे।

इसके अलावा किसे कहां से मिला टिकट

बरेली कैंट- राजेश अग्रवाल
आंवला- धर्मपाल
थाना भवन- सुरेश राणा
चंद्रवाल- विजय कश्यप
नगीना- ओमवती
सहारनपुर नगर- राजीव गुंबर
गंगोह- प्रदीप चौधरी
आगरा दक्षिण-योगेंद्र उपाध्याय
आगरा उत्‍तर- जगन प्रसाद गर्ग
अमापुर- ममतेष शाक्या
सहासवन- आशुतोष भोला

वहीं, इससे पहले यूपी चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह के आवास पर दिनभर बैठकों का दौर चला था। उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई थी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, ओम माथुर, सुनील बंसल, केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। शाम चार बजे तक चली बैठक में सभी सातों चरणों की प्रमुख सीटों पर चर्चा की गई।

ये पार्टियां कर चुकी हैं उम्मीदवारों की घोषणा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने में सबसे आगे बसपा है। पार्टी ने अब तक कुल 401 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं, वामदलों ने रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा की। समाजवादी पार्टी की ओर से मुलायम-अखिलेश खेमों ने अब तक कई उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

देखें किसे कहां से मिला टिकट

गाज‌ियाबद से अतुल गर्ग
मेरठ से लक्ष्मीकांत वाजपेई
थाना‍भवन सुरेश राणा
ब‌िजनौर से रौशन चौधरी
मुरादाबाद रितेश गुप्ता
ब‌िलारी सुरेश सैनी
बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल
बुढ़ाना से उमेश मल‌िक
खतौनी व‌िक्रम स‌िंह
मीरगंज से डॉक्टर वर्मा को टिकट
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट
सहारनपुर से मनोज चौधरी
गौरखपुर से राधा मोहन अग्रवाल
उन्नाव से पंकज गुप्ता

सात चरणों में होने हैं यूपी चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार सात चरणों में कराया जा रहा है। पहला चरण 11 फरवरी से शुरू होकर अंतिम चरण 08 मार्च को खत्म होगा। पांचों राज्यों का रिजल्ट 11 मार्च को आएगा।

पहला चरण: 11 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा
तीसरा चरण : 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा
चौथा चरण: 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा
पांचवा चरण: 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा
छठा चरण: 15 तारीख को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है और 4 मार्च को मतदान होगा
सातवां चरण: आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा

पूरी लिस्ट देखने के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें 

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here