फिर बिगड़ी आसाराम की तबीयत, जेल में चढ़ाई गई ऑक्सीजन

    0
    539

    जयपुर। जोधपुर सेन्ट्रल जेल में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम की फिर से तबीयत खराब हो गई। ऑक्सीजन स्तर कम होने पर उन्हें जेल डिस्पेंसरी ले जाकर ऑक्सीजन चढ़ाई गई। आसाराम पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे। बाद में उनका एम्स में इलाज चला था। एम्स में ठीक होने के बाद आसाराम को वहां से डिस्चार्ज कर वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जेल में रविवार की सुबह आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ना शुरू हो गई। उनका ऑक्सीजन लेवल घट कर 92 तक पहुंच गया।

    फिलहाल आसाराम की तबीयत स्थिर
    जेल अधिकारी उन्हें वापस एम्स ले जाने के जाने का मन बना चुके थे, लेकिन आसाराम जिद पर अड़ गए कि उन्हें सिर्फ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से ही इलाज करवाना है। इसके बाद जेल प्रशासन ने करवड़ स्थित आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के डॉ.अरुण त्यागी को बुलाया। उन्होंने आसाराम की जांच की और कुछ दवा दी। इसके बाद जेल में ही उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।

    कोविड के कारण उनको कुछ दिक्कतें
    डॉ. त्यागी ने बताया कि कोविड के कारण उनको कुछ दिक्कतें हैं. उनको समझाया है कि इलाज के लिए जरूरी है कि कुछ जांचें करवाई जाए। ये जांच अस्पताल में ही हो सकती हैं। ऐसे में वे एम्स या एमडीएम अस्पताल में अपनी जांचें करवा लें। इसके बाद यदि वे चाहेंगे तो हम आयुर्वेद से उनका इलाज शुरू कर देंगे, उनको प्रोस्टेट की समस्या पहले थी। वह अब और बढ़ गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here