ट्रेन में बारातियों ने शराब पीकर मचाया हुड़दंग, दूल्हा-दुल्हन को थाने में गुजारनी पड़ी पहली रात

    0
    559

    जयपुर। प्रदेश के भरतपुर जिले में बारातियों के हुड़दंग के कारण दूल्हा और दुल्हन को शादी के बाद पहली रात थाने में बितानी पड़ी। बारात में आए बारातियों ने शराब पीकर ट्रेन में खूब गदर मचाया। शराब के नशे में उन्होंने ना केवल यात्रियों के साथ बदसलूकी की बल्कि जीआरपी के जवानों के साथ भी मारपीट कर उनके हथियार छीन लिए। इसके बाद जीआरपी ने हुड़दंगी बारातियों को गिरफ्तार करने के साथ ही दूल्हा और दुल्हन को भी पकड़कर थाने में बिठा दिया। जीआरपी ने 10 आरोपी बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    शराबी बारातियों ने यात्रियों की मारपीट
    जीआरपी सीओ कल्पना सोलंकी ने बताया कि अहमदाबाद से एक बारात आगरा के फतेहपुर सीकरी आई थी। रविवार रात को बारात ट्रेन से वापस फतेहपुर सीकरी से अहमदाबाद लौट रही थी। रात करीब 12 बजे बाद ट्रेन में सवार कुछ बारातियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों से मारपीट कर दी। यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इस पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे।

    जीआरपी जवानों के हथियार भी छीने
    नशे में धुत बारातियों ने जीआरपी के जवानों से भी मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं शराबी बारातियों ने जीआरपी के जवानों के हथियार तक छीन लिए। शराबी बारातियों ने नदबई के पास चेन पुलिंग करने की भी कोशिश की। इस पर कंट्रोल रूम को सूचना दी और ट्रेन को रुकवाया गया। बाद में जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये बारातियों समेत दूल्हा और दुल्हन को भी पकड़ लिया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here