पिछले साल इसी दिन हुई थी नोटबंदी – 8 नवंबर को मनाया जाएगा काला धन विरोधी दिवस

0
999
Anti-Black Money Day
जेटली ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी हैं जो पहले शासन में थे। वह नहीं चाहते थे कि कालेधन पर पर लगाम लगे या इसके खिलाफ कार्रवाई हो और उसे जब्त किया जाए।

आने वाली 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी काला धन विरोधी दिवस मनाने जा रही है। बीजेपी का मानना है कि पिछले साल की गई नोटबंदी सफल रही है। प्रधानमंत्री के इस कदम से देश में एक बड़ा आर्थिक बदलाव देखने को मिला है और पार्टी इसी बड़े आर्थिक बदलाव की सफलता का जश्न मनाने वाली है। 8 नवंबर तक पार्टी सरकार के इन कदमों के समर्थन में जनमत तैयार कर पार्टी के तमाम नेताओं को देशभर में भेजेगी और जनता की राय जानने का प्रयास करेगी। यह पूरी जानकारी वित्त मंत्री अरूण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। Anti-Black Money Day

आपको बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेते हुए 500 व 1000 रूपए के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। बाद में उनके स्थान पर 500 व 2000 रूपए के नए नोट लाए गए थे। अब इस साल इसी दिन यानि 8 नवंबर को भाजपा काला धन विरोधी दिवस मनाएगी। Anti-Black Money Day

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेटली ने आगे बताया कि पिछले साल की गई नोटबंदी सफल रही थी। इसी सफलता का जश्न मनाने के लिए काला धन विरोधी दिवस मनाया जाएगा। नोटबंदी के बाद जीएसटी के माध्यम से नया ट्रांजिशन फेज चल रहा है। इसके बाद कैश जनरेशन अपने आप में कठिन हो जाएगा। Anti-Black Money Day

कई राजनीतिक दल नहीं चाहते थे कि ब्लैक मनी पर लगाम लगे 

जेटली ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी हैं जो पहले शासन में थे। वह नहीं चाहते थे कि कालेधन पर पर लगाम लगे या इसके खिलाफ कार्रवाई हो और उसे जब्त किया जाए। कालेधन के खिलाफ कार्रवाई किसी छोटे कदम से मुमकिन नहीं है। 8 नवंबर को पार्टी प्रो—एक्सेसिव कैश इकोनॉमी और एंटी ब्लैक मनी कैंपेन के बीच में वैचारिक दृष्टि से बांटने का काम करेगी। भाजपा इस बहस को आगे बढ़ाएगी। Anti-Black Money Day

Read more: मन की बात जानने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दूदू में जनसंवाद। 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here