तो क्या आपको मिला देश के सबसे बड़े सवाल का जवाब, अगर नही तो यहां जानिए बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा?

    0
    1025

    इंतजार खत्म हुआ। रिलीज हो गई बाहुबली: द कन्क्लूजन। खुल गया राज। जी हां, बाहुबली 2 के बिगनिंग में ही खुल जाता है राज कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? कल तक जहां एक सवाल का जवाब जानने की जिज्ञासा थी, वहीं अब इसके जवाब पर चर्चा है। हर तरफ एक ही बात हा रही है कि कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा था। लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है। आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ की खूबसूरती ये है कि ये पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है। अक्सर ऐसा ही होता है कि किसी फिल्म के प्रीक्वल या सीक्वल में स्टोरी एक सी ही दोहराई जाती हैं लेकिन इसे देखते समय कहीं भी दोहरापन नहीं लगता।

    जाने क्या हैं कटप्पा के बाहुबली को मारने की कहानी

    ये फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ का प्रीक्वल है। इसका सीधा मतलब यही है कि इसमें महेंद्र बाहुबली (शिवा) के पिता अमरेंद्र बाहुबली की पूरी कहानी दिखाई गई है। पिछली फिल्म में शिवगामी देवी (राम्या कृष्णन) महेंद्र बाहुबली को सिंहासन पर बिठाने की घोषणा करती है और भल्लाल देव (राना दुग्गुबत्ती) को सेनापति घोषित करती है। अब इस फिल्म में दिखाया गया है कि राज्याभिषेक से पहले अमरेंद्र बाहुबली (प्रभाष) देशाटन पर निकलता ताकि वो अपनी प्रजा का दुख दर्द समझ सके। इसी दौरान उसे राजकुमारी देवसेना (अनुष्का शेट्टी) से पहली नज़र में प्यार हो जाता है और शादी होती है।

    लेकिन ये सफर इतना आसाना नहीं होता है। इसके लिए बाहुबली को बहुत बड़ी कुर्बानी देनी पड़ती है। भल्लाल देव और उसके पिता एक साजिश रचते हैं और उसे समझने में अमरेंद्र बाहुबली की मां शिवगामी नाकाम होती हैं। उसी साजिश के बाद कटप्पा बाहुबली को मार देता है।

    ऐसे हुई थी कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा सीन की शूटिंग

    फिल्म के बारे में मूवी के एक क्रू मेंबर ने बताया था कि शूटिंग से पहले 150 लोगों ने गोपनीयता की शपथ ली थी। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…. इस सीन को शूट करते समय मेकर्स ने बहुत सीक्रेसी रखी थी। कुछ इंफॉर्मेशन लीक भी हुई थी। इसी के चलते 150 लोगों से गोपनीयता का बॉन्ड भी भरवाया गया था। इस बॉन्ड में साफ लिखा था कि जानकारी लीक करने पर फाइनेंशियल पेनाल्टी और सजा हो सकती है। फिल्म की पूरी जान इसी सवाल पर अटकी है। इसीलिए डायरेक्टर्स ने ऐसा कदम उठाया था। बता दें कि पहले स्क्रिप्ट में कटप्पा के बाहुबली को मारे जाने का प्लान नहीं था। लेकिन बाद में क्रू के कहना पर ये सीन आखिर में जोड़ा गया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here