रिफाइनरी के बाद अब राजस्थान में बनेगा एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस-रिपेयरिंग का हब, हुआ MoU

0
1458
Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान को रिफाइनरी के साथ ही एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। अब प्रदेश में रिफाइनरी के साथ ही झालावाड़ में एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस एंड़ रिपेयरिंग सेंटर बनने जा रहा है। राजस्थान में एचपीसीएल के साथ रिफाइनरी के लिए हुए एमओयू के बाद वसुंधरा राजे सरकार की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके लिए आए प्रस्ताव पर राजस्थान सरकार ने प्रारंभिक सहमति प्रदान कर दी है।

Aircraft Repairing hub in rajasthan

 

झालावाड़ में बनेगा एमआरओ हब

राजस्थान सरकार के उ‌द्योग विभाग में इस संबंध में फाइल सरपट दौड़ रही है। राजस्थान का एविएशन विभाग एक निजी कंपनी के साथ इस संबंध में एमओयू हुआ है, जिसके तहत मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) हब राजस्थान के झालावाड़ में बनेगा।

पर्यटन, रोजगार और राजस्व को मिलेगा एक नया प्लेटफॉर्म

झालावाड़ में एमआरओ बनने से न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के एयरक्राफ्ट रखरखाव और सर्विस के लिए आएंगे। इससे न केवल वैट और स्थानीय करों से राजस्व आय बढ़ेगी साथ ही रोजगार संभावनाओं में भी इजाफा तय है। यहां तक की आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भी यहां जॉब अवसर उपलब्ध होंगे। एयरक्राफ्ट का फ्यूल पर होने वाले खर्च के बाद सबसे बड़ी व्यय रख रखाव पर है, जो कि कुल लगात का 13 से 15 प्रतिशत है। भारत में यह इंडस्ट्री संभावनाओं के बावजूद सिमटी हुई है।

Aircraft Maintenance hub in rajasthan

मुख्यमंत्री राजे के दूरदर्शी विजन का मिला लाभ

झालावाड़ में प्रस्तावित एमआरओ हब के जरिए ना केवल नई तकनीक और संसाधनों का इस्तेमाल होगा, साथ ही एयरक्राफ्ट विदेश की बजाय यहां पर हैवी रिपेयर और मेटिनेंस करवाना सस्ता पड़ेगा। एमआरओ स्थापना का सीधा लाभ पर्यटन सेक्टर को भी होगा। राजस्थान में निवेश का माहौल पैदा करने में भी एविएशन क्षेत्र का नया एमओयू अहम योगदान देगा।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here