दो महीने पर घर आया थाः अब शहीद होकर लौटा, पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

    0
    188

    जयपुर। पश्चिम बंगाल के गोपालपुर में बीसएफ की 75वीं बटालियन में तैनात सूरतगढ़ का जवान राजेश कुमार भांभू 23 मार्च को शहीद हो गए। शहीद राजेश गोपालसर ग्राम पंचायत के लालगढ़िया गांव का के रहने वाले थे। शहादत की खबर मिलने पर कोहराम मच गया। 6 महीने पहले शहीद की मां की मौत का गम परिवार भूला नहीं था।

    पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
    अब बेटे की मौत से परिवार बेहाल हो गए। पिता रोते-रोते बोलने लगे कि दो महीने पहले आया था। तब जल्दी आने का वादा करके गया था। ऐसे आएगा पता नहीं था। पत्नी तो बेसुध हो गई। उसे यकीन नहीं हुआ कि सुहाग उजड़ गया।

    40 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली
    शहीद की देह शुक्रवार रात को सड़क मार्ग से सूरतगढ़ के सिटी थाना पहुंची थी। शनिवार सुबह सूरतगढ़ से लेकर उनके गांव तक 40 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालकर उनके घर पर देह को लाया गया। इस दौरान शहीद के नाम से नारे लगाए गए। शहीद की पत्नी और पिता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वाहन को फूलों से सजाकर शव ले जाया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।