शादी में भरा 8 करोड़ का मायराः 2 करोड़ कैश, 100 बीघा जमीन, एक किलो सोना

    0
    150

    जयपुर। राजस्थान के नागौर से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है। यहां 6 भाईयों ने मिलकर अपने बहन के बेटे की शादी में 8 करोड़ रुपए का मायरा भरा है। बैंड-बाजे और ट्रैक्टर में टेंट सजाकर असंख्य मोटर बाइकों के साथ जब मामा का परिवार मायरा भरने के लिए निकला तो जिसने भी यह काफिला देखा वह दंग रह गया। लग्जरी गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी के साथ इस काफिले में 5 हजार लोग शामिल हुए।

    दो किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला
    दरअसल नागौर के ढींगसरा गांव में मेहरिया परिवार ने 8 करोड़ 1 लाख रुपए का मायरा भरा है जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का काफिला भाई अर्जुन राम मेहरिया और भागीरथ मोहरिया के साथ गाड़ियों में पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक मायरे के लिए करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला चलता रहा जिसमें कारें, ट्रैक्टर, ऊंट गाड़ी और बैल गाड़ी शामिल थे।

    थाली में सजाकर लाए 2.21 करोड़ कैश
    मायरे में दो करोड़ 21 लाख रुपए नकद थाली में रखे गए और इसके साथ ही 1 किलो से अधिक सोना, 14 किलो चांदी दी गई। वहीं मायरे में गेहूं से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी दी गई। जानकारी के मुताबिक मेहरिया भाईयों ने अपने भांजे के मायरे में 2.21 करोड़ रुपए नकद, 100 बीघा खेत (4 करोड़ 42 लाख), एक किलो 125 ग्राम सोना (71 लाख रुपए), 14 किलो चांदी (9 लाख 80 हजार रुपए, एक बीघा का आवासीय प्लाट (50 लाख), विवाह समारोह में शामिल हुए मेहमानों को उपहार के रूप में चांदी के सिक्के (11 लाख 20 हजार), एक ट्रैक्टर- ट्रॉली अनाज से भरी (7 लाख) और गांव के हर परिवार को पांच सौ रुपए की ड्रेस (4 लाख) भी दी गई। मायरा कुल 8 करोड़ 1 लाख रुपए का भरा गया जिसमें 2.21 करोड़ कैश था।