लापरवाही! सरकारी स्कूल के मिड-डे मील से बिगड़ी 18 मासूमों की तबीयत, मचा हड़कंप

    0
    143

    जयपुर। प्रदेश के राजसमंद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सरकारी विद्यालय के एक साथ लगभग 18 बच्चे खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। इस पर इन सभी बच्चों को राजसमंद मुख्यालय पर स्थित सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल आरके में भर्ती करवाया गया। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि खाने में क्या खराबी थी। इसके सैंपल लेकर जांच की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर यह योजना शुरू की गई थी। इसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में लंच टाइम में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस मामले में अब अक्षय पात्र का स्टाफ और विद्यालय का स्टाफ एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

    ये है पूरा मामला
    यह राजसमंद जिले के नैनपुरिया स्कूल का मामला है। प्रिंसीपल रामबरन मीणा ने बताया कि अक्षय पात्र से मिड डे मील में रोटी और आलू की सब्जी आई थी। स्कूल के 84 बच्चों ने वो भोजन खाया। कुछ ही देर बाद एक बच्ची के पेट में दर्द होने की शिकायत सामने आई। उसे स्टाफ रूम में बिठाया गया और दवा दी गई। लेकिन कुछ ही देर के बाद एक के बाद एक कई बच्चों को पेट में दर्द होने लगा। वह चलने तक की कंडीशन में नहीं रहे।

    84 बच्चों में से 18 बच्चों की हालत ज्यादा खराब
    इसके बाद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई और सभी को तुरंत जिले के राजकीय आरके हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। 84 बच्चों में से 18 बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उनका इलाज किया। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार है।