बीकानेर जिले में 10 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी, योजनाओं का लाभ पहुंचा: मुख्यमंत्री राजे

0
802
Vasundhara Raje Bikaner
Vasundhara Raje in Bikaner

बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में 1550 करोड़ रूपये के विकास कार्यों सहित पूरे जिले में करीब 10 हजार 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही भामाशाह, राजश्री और पालनहार जैसी योजनाओं के माध्यम से हमने प्रदेश की महिलाओं को सम्मान और सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है। Vasundhara Raje Bikaner

यह कहना है मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यमंत्री राजे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता से जनसंवाद करते हुए शहर के रविन्द्र रंचमंच के मंच से उन्हें संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से लेकर जरूरतमंदों के इलाज तक हर योजना को आमजन तक पूरे सम्मान के साथ पहुंचा रही है। विभिन्न योजनाओं का जो लाभ हम जनता को दे रहे हैं, वह उन्हीं का अधिकार है।

बीकानरे के एक लाख लोगों का मुफ्त इलाज, 26 हजार गैस कनेक्शन बटे Vasundhara Raje Bikaner

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बीकानेर शहर में हुए विकास के बारे में बताते हुए कहा कि बीकानेर जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करीब 65 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम से 1 लाख लोगों को निशुल्क और 60 करोड़ रुपए से करीब 70 हजार लोगों का इलाज हुआ है। राजश्री योजना के तहत प्रदेशभर में 11 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।

Read More: Rajasthan Roadways called off the strike; Know the details about the strike

बीकानेर जिले में 15 करोड़ रुपए व्यय कर 42 हजार को तथा बीकानेर शहर में 4 करोड़ रुपए व्यय कर 14 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। शहर में उज्ज्वला योजना में 26 हजार परिवारों को भी गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। जिले की 209 ग्राम पंचायतों में सरकारी विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर दिए गए हैं। ग्रामीण आवास योजना में जिलेभर में 24 हजार लोगों को लाभ मिला है। Vasundhara Raje Bikaner

योजना के लाभार्थियों से फिडबैक लिया

जनसंवाद से पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दिव्यांगों को स्कूटी, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस किट तथा राजश्री, पालनहार, विधवा पेन्शन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया। जनसंवाद के दौरान राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभान्वित मुमताज बानो एवं मेहरूनिसा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभान्वित मनीष एवं कोझाराम के परिजनों, राजश्री योजना की लाभान्वित कलावती एवं सलमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभान्वित कालूराम, मांगीराम, ममता, रेखा, शिवरत और एकता तथा अन्य योजनाओं के लाभान्वितों से फीडबैक भी लिया।

यह रहे उपस्थित Vasundhara Raje Bikaner

इस अवसर पर केन्द्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री डाॅ.रामप्रताप, विधायक सिद्धि कुमारी, डाॅ.गोपाल कृष्ण, प्रमुख सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here