क्या अब महिलाएं भी हो सकेंगी बॉर्डर पर तैनात?

    0
    955
    woman army

    अब तक देश की बॉर्डर लाइन पर भारतीय सेना के पुरुष सैनिक ही तैनात किए जाते रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही भारतीय सेना की महिला सैनिक भी बॉर्डर पर दुश्मनों को जवाब देती नज़र आएंगी। हालांकि, बार्डर एरिया में पैरामिलिट्री फोर्स की महिला सैनिक पहले से ही गश्त करती रही है। लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय सेना की महिला सैनिक भी बॉर्डर पर तैनात की जा सकेगी। हाल ही में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ऐसे संकेत दिए हैं। जिसके बाद बार्डर पर तैनाती के सपने देखने वाली महिला सैनिकों का सपना हकीकत हो सकेगा। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी प्रादेशिक सेना में भर्ती को लेकर लैंगिक भेदभाव पर दायर की गई पीआईएल के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है। जिसके बाद अब प्रादेशिक सेना में भी महिलाएं शामिल हो सकेंंगी। आइये जानते हैं भारतीय सेना प्रमुख ने हाल ही में बॉर्डर पर महिला सैनिकों की तैनाती को लेकर क्या कहा है…

    सबसे पहले महिला सैनिकों को मिलिट्री पुलिस में तैनात किया जाएगा: सेना प्रमुख

    भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना की महिला सैनिकों को सबसे पहले मिलिट्री पुलिस में तैनात किया जाएगा। सेना प्रमुख रावत ने आगे कहा कि भारत भी जल्द ही उन देशों में शामिल हो जाएगा, जहां महिला सैनिक भी पुरुषों सैनिकों के साथ बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेती हैं। भारतीय सेना प्रमुख ने आगे कहा कि महिलाओं को लड़ाकू की भूमिका में लाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है। अगर जल्द ही महिला सैनिक बॉर्डर पर तैनात की जाती है तो भारत विश्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा। जहां बॉर्डर पर महिला सैनिक दुश्मन को कड़ा जवाब देती नज़र आती है। woman army

    Read More: राजस्थान: बिजली कंपनियां 45000 कर्मचारियों को देंगी 7वें वेतनमान का फायदा, 1 जनवरी 2017 से मिलेगा एरियर

    इन प्रमुख देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा भारत woman army

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना की महिला सैनिकों को बॉर्डर तैनात कर भारत दुनिया के प्रमुख देश अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, डेनमार्क आदि देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जहां महिला लड़ाकू सैनिक के तौर पर तैनात किए जाती हैं। सेना प्रमुख रावत ने कहा कि भारतीय सेना में महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा, कानून तथा इंजीनियरिंग जैसे डिपार्टमेंट में तैनात होती हैं। भारतीय वायु सेना ने पिछले साल ही ने तीन महिलाओं को फाइटर पायलट के तौर पर तैनात करके नया इतिहास रचा था। woman army

    एसपी मॉडल से सेना के आधुनिकीकरण की रफ्तार तेज होगी woman army

    आर्मी प्रमुख जनरल रावत ने एक सवाल पर कहा कि रक्षा उत्पादन में अग्रणी निजी कंपनियों को शामिल करने के लिए सरकार के रणनीतिक साझेदारी मॉडल (एसपी मॉडल) एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एसपी मॉडल सेना के पुराने होते टैंकों और महत्वपूर्ण हथियारों के बेड़े को बदलने में कारगार साबित होगा। जनरल रावत ने आगे कहा कि आशा है कि नये मॉडल से भारतीय सेना के आधुनिकीकरण की योजना की रफ्तार तेज होगी। उल्होंने कहा कि इससे नई टेक्निक आएंगी और आर्मी की मुख्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत मदद मिलेगी। woman army

    अब ​महिलाओं का प्रादेशिक सेना में भर्ती होने का सपना पूरा हो सकेगा woman army

    दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल में प्रादेशिक सेना से महिलाओं के शामिल होने से संबंधित एक अहम आदेश दिया, जिसके बाद महिलाओं का प्रादेशिक सेना में भर्ती होने का सपना साकार हो सकता है। जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर की बैंच ने कहा कि टेरिटोरियल आर्मी एक्ट की धारा 6 में ‘कोई भी व्यक्ति’ का मतलब महिला और पुरुष दोनों से होना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा एक्ट जो महिलाओं को टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने से रोकता है वो संविधान का उल्लंघन है। कोर्ट का ये आदेश अधिवक्ता कुश कालरा की ओर से प्रादेशिक सेना में भर्ती को लेकर लैंगिक भेदभाव पर दायर की गई पीआईएल के संदर्भ में दिया था। दिल्ली ​हाईकोर्ट के आदेश को अमल में लाया जाता है तो महिलाओं का प्रादेशिक सेना में शामिल होने का सपना जल्द ही पूरा हो सकेगा। woman army

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here