क्या है प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना कैसे उठाएं लाभ – अधिक जानिए

    0
    676
    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

    गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों सहित सभी देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू किया था। इसका योजना का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)। देश के हर आदमी तक बहुत मामूली प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी।

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे। टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है।

    प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना की खासियत

    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है।
    • टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है। इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

    Read More: बड़ी खुशख़बरी: शहीद सैनिकों के आश्रित को नौकरी देने के लिए राजे सरकार ने जारी किए आदेश

    • टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम दो लाख रुपए है।
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
    • बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि नॉमिनी को प्राप्त होगी।
    • अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी इस योजना का कुल भुगतान दो लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकता। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
    • कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकता है।
    • आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगेगी। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

    पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गयी हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा। बाद के सालों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here