Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

    0
    519

    जयपुर। राजस्थान के कुछ इलाकों में धीमा पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन में प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश के लिए अलर्ट किया है। जोधपुर व कोटा संभाग में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, शनिवार और रविवार को कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में शनिवार और रविवार को भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

    इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
    मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार 24 घंटों में जोधपुर व कोटा संभाग में भारी बारिश आ सकती है। जबकि उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार को बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, अजमेर में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है।

    सावन के पहले सप्ताह में होगी अच्छी बारिश
    राजस्थान में चार दिन तक जमकर बारिश होगी। राजस्थान के अधिकतर जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबिक चार संभाग के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। सावन का पहला सप्ताह बारिश के हिसाब से अच्छा निकलेगा, लेकिन दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है।

    जयपुर में 26 जुलाई को मेहरबान होंगे इंद्रदेवता
    प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में तेज बारिश ने मूंह मोड़ रखा है। यहां पिछले 10 दिनों से तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। कभी-कभी छितराई बारिश हो रही है। शहरवासियों का कहना है कि मानसून का एक दौर निकल चुका है और जयपुर को भारी बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में 26 व 27 जुलाई को मेघ मेहरबान होंगे। दो दिन के भीतर जमकर बारिश होगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here