राजस्थान : वाहन चालकों की कटेगी जेब, 1 सितंबर से ज्यादा देना होगा टोल, इस प्रकार होगी नई दरें

    0
    379

    जयपुर। नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को एक सितंबर से अब टोल ज्यादा चुकाना होगा। इससे वाहन मालिकों की जेब पर असर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल तो यह एक नेशनल हाइवे पर किया गया है लेकिन जल्द ही इसे सभी जगहों पर लागू किया जा सकता है। वाहन मालिकों को अब 5 से 15 रुपए तक अधिक टोल चुकाना होगा। मंथली पास में तो 70 से 150 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई। लोकल मासिक पास में किसी प्रकार की बढोतरी नहीं की गई। यह जानकारी मनोहरपुर टोल प्लाजा प्रबंधक इमरान खान ने दी।

    इस प्रकार होगी टोल प्लाजा की नई दरें

    मनोहरपुरा टोल प्लाजा पर कार, जीप और अन्य बड़े वाहनों की दरें बदल दी गई हैं। पहले 60 रुपए से लेकर 10 हजार 430 रुपए तक रोज और हर महीने के पास की दरें थीं। लेकिन अब इनको बदलकर 65 रुपए से लेकर 10 हजार 870 रुपए तक कर दिया गया है। शाहपुरा टोल प्लाजा पर कार, जीप और अन्य बड़े वाहन की दरें 130 रुपए से लेकर 21735 रुपए महीने तक थीं। इनकों बढ़ाकर अब 135 रुपए से 22660 रुपए तक किया गया है। वहीं दौलतपुरा टोल पर 50 रुपए से लेकर 8760 रुपए तक दरें थीं। अब इन्हें बढ़ाकर 55 रुपए से 9135 रूपए तक किया है। टोल टैक्स की नई दरें एक सितंबर से लागू की जा रही हैं।

    इन तीन टोल पर देना होगा ज्यादा पैसा

    जयपुर—दिल्ली नेशनल हाइवे पर तीन ओल पर अब ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। जयपुर-दिल्ली एनएच पर पड़ने वाले तीन टोल प्लाजाओं मनोहरपुर, दौलतपुरा व शाहजहांपुर से निकलने वाले वाहन चालकों को अधिक टोल चुकाकर जाना पड़ेगा। इससे वाहन मालिकों की जेब पर अब भार भरेगा। वाहन मालिकों को अब 3 से 15 रुपए तक अधिक टोल चुकाना होगा। मंथली पास में तो 70 से 150 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई।

    पूर्व सीएम राजे ने फ्री किया था प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे टोल

    गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट 2018 में वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे को निजी वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया था। विधानसभा में वित्त विधेयक पारित कराने के दौरान राजे सरकार ने एक बड़ी घोषणा में प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे को निजी वाहनों के लिए ट्रोल फ्री कर दिया था। सत्ता परिवर्तन के बाद अशोक गहलोत की सरकार ने कुछेक स्टेट हाईवे पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ फिर से लागू कर दिया। आपको बता दें कि प्रदेश में 99 टोल स्टेट हाईवेज पर हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here