मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज गौरव यात्रा एक अगस्त से शुरू होने जा रही है। सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री राजे की सुराज गौरव यात्रा राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ तहसील के गढ़बोर गांव स्थित चारभुजानाथ मंदिर से शुरू होगी। यह एक प्रसिद्ध भगवान विष्णु का मंदिर है। Suraj Gaurav Yatra
यहीं से आशीर्वाद लेकर राजे ने 2013 में अपनी सुराज गौरव यात्रा निकाली थी और सत्ता में वापसी की थी। पांच साल के बाद फिर सुराज गौरव यात्रा यहीं से निकाली जा रही है। यात्रा निकालने का ध्येय पहले जैसा ही है। चुनाव प्रचार के साथ जनता से जनसंपर्क और भगवान विष्णु का आशीर्वाद, ताकि एक बार फिर से सत्ता में वापसी हो सके। Suraj Gaurav Yatra
सभा की तैयारियों में जुटे अधिकारी Suraj Gaurav Yatra
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज गौरव यात्रा के चारभुजानाथ से शुरू होने की खबर के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर आनंदी, एडीएम बृजमोहन बैरवा, एसपी मनोज कुमार, एएसपी मनीष त्रिपाठी आदि ने सभा स्थल से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अन्य स्थानों का कार्यक्रम एक-दो दिन में तैयार हो जाएगा।
Read More: Amit Shah to visit Jaipur on July 21st: Check out the agenda of his visit
इस तरह होगा सुराज यात्रा का रूट
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री राजे झीलवाड़ा हेलीपेड से सीधे कार से चारभुजानाथ के मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगी। यहां दर्शन के बाद वह सभा स्थल पहुंचेंगी। सभा स्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगाया जाएगा। कलेक्टर आनंदी ने सभा स्थल को समतल करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले सीएचसी से सभा स्थल तक सीसी सड़क बनाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। सभा स्थल से वाहनों की पार्किंग दो किमी की दूरी पर रहेगी। Suraj Gaurav Yatra
झीलवाड़ा स्कूल में बनेगा हेलीपेड, 6 जोन में बनेगी पार्किंग
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर पहले की तरह मोराणा चौराहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़बोर के पीछे मैदान का चयन किया। हेलीपेड झीलवाड़ा उच्च माध्यमिक स्कूल मैदान पर बनाना प्रस्तावित है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं, वीआईपी, मंत्री, आमजन के लिए अलग-अलग 6 जोन में पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी है। चारभुजा-केलवाड़ा मार्ग, पाली-देसूरी मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग मेवाड़िया ग्राउंड महाप्रज्ञ एकेडमी, हिमाचल सूरी गौशाला के पास, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के खेल मैदान में होगी। विशेष अतिथियों एवं वीआईपी के लिए पार्किंग फिलिंग स्टेशन के पास के ग्राउंड में रखी जाएगी।