वसुंधरा ‘राज’ में शुरू हुई थी योजना, गहलोत ने बीते 2 साल से 3.50 लाख छात्राओं को नहीं फ्री साइकिल

    0
    134

    जयपुर। बीजेपी की पिछली सरकार जानी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शासनकाल में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी। लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से वसुंधरा के राज में शुरू की गई योजनाएं बंद कर दिया गया। वहीं कुछ योजनाओं का नाम बदल दिया गया है। वसुंधरा राजे ने दूरदराज इलाके से पढ़ने आने वाली छात्रों को मुफ्त में साइकिल वितरण की थी। लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने बीते 2 साल से 3:30 लाख से ज्यादा छात्राओं को अभी तक फ्री साइकिल नहीं दी है। ऐसे में छात्राओं को दूरदराज इलाकों से अपने घर से पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है। राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से आखिरी बार नवंबर 2021 में मुफ्त साइकिलें बांटी गई थीं।

    लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजे शुरू की थे योजना
    आपको बता दें, सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों को मुफ्त साइकिल वितरण की योजना वसुंधरा राजे सरकार की ओर से 2011 में शुरू की गई थी। ये योजना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। बाद में इस योजना को अशोक गहलोत सरकार ने भी जारी रखा था।

    10 किलोमीटर पैदल स्कूल जाने को मजबूर छात्राएं
    9वीं कक्षा की छात्राओं को पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में मुफ्त साइकिल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे 10वीं कक्षा में हैं। योजना के वादे के अनुसार, उन्हें अभी तक मुफ्त साइकिल नहीं मिली है। आज भी पढ़ाई करने के​ लिए कई छात्राओं को 10 किलोमीटर पैदल चक्कर दूसरे गांव में स्कूल में पढ़ना पड़ रहा है। ऐसे में इनको एक घंटे का ज्यादा समय लगा रहा है। कई बार थकान होने के कारण पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।