रघु शर्मा, प्रताप सिंह और रघुवीर मीणा पर भड़के गहलोत, जानिए पूरा मामला

    0
    134

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुस्सा इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। गुस्से में CM गहलोत ने अपनी ही पार्टी नेताओं को ये तक धमकी दी कि अगर उनके हाथ में चीजें होती तो वो कब का कई लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुके होते। दरअसल, विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में कुछ नेताओं ने जातिगत जनगणना करवाने और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के फैसलों पर सवाल उठाए।

    जातिगत जनगणना पर उठाए सवाल
    विधायक रघु शर्मा ने जब जातिगत जनगणना के फैसले पर सवाल उठाते हुए इससे चुनावों में नुकसान होने की आशंका जताई तो गहलोत ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि तुम तो नेशनल लीडर हो, राहुल गांधी से ही सीधी बात क्यों नहीं कर लेते। बैठक के दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी के आरोपों पर आक्रामक होने की सलाह दी। खाचरियावास ने कहा- हमें आक्रमक रुख अपनाकर जवाब देना होगा। गहलोत ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी पर भी तंज कसा। गहलोत ने कहा कि राज्यसभा सांसद बन गए हो, कम से कम एक सीट तो जितवाने की जिम्मेदारी ले लीजिए।