मंत्रिमंडल गठन में वसुंधरा की अनदेखी, जानिए अब क्या कदम उठाएंगी राजे

    0
    109

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। बताया जा रहा है कि शर्मा के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सहमति बन गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में इस पर चर्चा की हुई। संभावना जताई जा रह रहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों में नए मंत्रियों को शपथ दिलवा दी जाएगी। नए मंत्रिमंडल के गठन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनदेखी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने मंत्रियों के चयन में युवा और नए चेहरों को आगे लाने का फैसला किया है। मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेताओं को होल्ड पर रखने का फैसला किया गया है। उनमें से ज्यादातर वसुंधरा राजे के गुट से जुड़े नेता हैं।

    अब वसुंधरा राजे की भाजपा की क्या होगी भूमिका
    राजनीति के जानकारों का कहना है कि बीजेपी ने भले ही मंत्रिमंडल गठन से वसुंधरा राजे को दूर रखा गया हो। लेकिन मंत्रिमंडल के गठन को लेकर लोकसभा चुनाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव होंगे। इन चुनाव को इसे लेकर पार्टी अभी से सक्रीय नजर आ रही है। मंत्रिमंडल के गठन में युवा और नए चेहरों के साथ ही जातीय समीकरणों का खयाल रखा जा रहा है। अब वसुंधरा राजे की भाजपा की राजनीति में क्या भूमिका होगी। इसका मालूम लोकसभा चुनाव के दौरान ही चल पाएगा। पार्टी राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में चाहती है।