Vasundhara सरकार के 4 साल: जानिये क्या होगा जश्न में..

0
2384
Vasundhara Raje

Vasundhara Raje के नेतृत्व वाली वर्तमान राजस्थान सरकार सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे करने जा रही है। सुराज के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजे सरकार 13 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 4 साल पूरा करेगी। मुख्यमंत्री Vasundhara Raje के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने राजस्थान में पिछले चार वर्षों में जमकर विकास कार्य करवाएं हैं।

Vasundhara Raje

पिछली कांग्रेस सरकार से अगर तुलना की जाए तो राजे सरकार ने इन चार साल में दोगुना विकास किया है। कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत कर प्रदेश को खुशहाल और सम्पन्न बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। Vasundhara Raje सरकार ने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने की नियत से काम किए हैं। वर्तमान राजे सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं नियमित रूप से क्रियान्वित की जा रही है। जिसका लाभ प्रदेश के आमजन को मिल रहा है। आइये जानते हैं राजे सरकार सुराज के 4 साल का जश्न किस तरह मनाने जा रही है..

Read More: मुल्तानी मिट्टी के मड पैक थेरेपी से लौट रही ताज की चमक

13 दिसंबर से राज्यभर में आयोजित किए जाएंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम

मुख्यमंत्री Vasundhara Raje के नेतृत्व में 4 साल पूरे करने जा रही राजस्थान सरकार 13 दिसंबर से खास कार्यक्रम आयोजित करेंगी। यह कार्यक्रम 13 से 18 दिसंबर तक प्रदेशभर में जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें राजस्थान के सभी 33 जिलों में सुराज के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। जश्न में रोजगार मेला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी। साथ ही होर्डिंग्स, जिला दर्शन पुस्तिका का प्रकाशन एवं पोस्टर, बैनर आदि का विमोचन भी किया जाएगा। सुराज के 4 साल की उपलब्धियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इन मौकों पर किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

सुराज के 4 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को यहां होंगे कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुराज के 4 साल पूरे होने के अवसर पर 13 दिसंबर को कार्यक्रमों की शुरूआत करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, जालोर, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंत्रियों सहित आमजन भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान राजे सरकार में कराए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को बताया जाएगा। साथ ही मंत्री स्तर के नेता कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता से आने वाले एक वर्ष में जो कार्य अभी तक नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र करवाए जाने पर भी चर्चा करेंगे।

Vasundhara सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार से होगा:—

13 दिसम्बर-झुंझुनूं, जालोर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर व टोंक।

14 दिसम्बर-अलवर, बाड़मेर, चूरू, बांसवाड़ा, धौलपुर व भीलवाड़ा।

15 दिसम्बर-जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चितौड़गढ़, बूंदी, करौली, बारां व झालावाड़।

16 दिसम्बर-सीकर, पाली, प्रतापगढ़, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व दौसा।

17 दिसम्बर-सिरोही, राजसमन्द, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर व नागौर।

18 दिसम्बर-जयपुर जिले में कार्यक्रम होगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here