रात में बिजली दिए जाने पर वसुंधरा राजे बोलीं- किसानों को राजनीतिक चश्में से देखना बंद करे सरकार

    0
    546

    जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी के प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। इस कड़ाके की ठंड में किसानों रात को अपनी फसल को पानी देने के लिए मजबूर हैं। प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पारा जमाव बिंदु से भी नीचे है, पर ऐसी विषम परिस्थितियों में भी किसानों को कई घंटों तक रात में ही सिंचाई इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि उन्हें बिजली ही ऐसे समय में मिल रही है। मजदूर और किसानों के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानों को राजनीतिक चश्में से देखना बंद करें।

    राजे ने की किसानों की वैरवी
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार से कृषि सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली रात के बजाये दिन में दिए जाने की पैरवी की है। राजे ने आज दो ट्वीट के ज़रिये दिए बयान में किसानों की पीड़ा को सरकार के सामने रखा। इस कडाके की सर्दी में किसानों को रात में बिजली उपलब्ध करवाए जाने नाराजगी व्यक्त की है।

     

    किसानों की पीड़ा को समझे गहलोत सरकार
    राजे ने खुद के कार्यकाल के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए बिजली वितरण व्यवस्था का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में भी बिजली उपलब्ध कराने का काम किया था। साथ ही जरूरत के हिसाब से बीज से लेकर बाजार तक कृषि सुविधाओं का विस्तार भी किया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here