जोर से बोलने पर कटारिया ने टोका, ज्ञानदेव आहूजा बोले: साइलेंसर नहीं लगा सकता

    0
    1398
    Rajasthan Assambly

    राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक ज्ञानदेव अहूजा का ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (अलवर) विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने शहर में बढ़ते अपराधों व एसपी को लेकर हंगामा करते हुए कहा कि अलवर में वाहन चोरी सहित 11 तरह के अपराध बढ़ रहे हैं, अलवर एसपी ने चालाकी से वाहन चोरी के मामले कम दर्ज किए हैं। जोर से चिल्लाने पर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उन्हें टोका तो आहूजा बोले, ‘साइलेंसर नहीं लगा सकता।’ Rajasthan Assambly

    भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने प्रश्नकाल में कहा, ‘सबसे ज्यादा सट्टा अलवर में होता है। अलवर में हर साल 10 हजार करोड़ का सट्टा होता है। रामहेत यादव ने भी आहूजा का समर्थन किया। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने टोका उन्हें तो आहूजा ने कहा, संसदीय कार्यमंत्रीजी सचाई सुनने की हिम्मत रखिए। इस पर गृह मंत्री कटारिया ने कहा कि ‘जोर से बोलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता।’ इस पर आहूजा ने कहा, ‘मेरी आवाज ही ऐसी है, मुंह में साइलेंसर नहीं लगा सकता।’

    Read More: WATCH: Amit Shah mimics RaGa like a PRO at a public rally in Karnataka

    दो एसपी कार्यालयों की मांग Rajasthan Assambly

    विधानसभा में पूरक प्रश्न के तहत रामहेत यादव ने गौवंश तस्करी के मुकदमों की संख्या पूछी। साथ ही ट्रांसफार्मर चोरी, वाहन चोरी के मामलों में एफआर लगाने का कारण पूछा। इसपर कटारिया ने जवाब देते हुए कहा, ‘अलवर में 2017 में अपराध के 17405 मामले दर्ज हुए। अलवर में हर माह औसतन 400 से 500 वाहन चोरी के मामले आ रहे हैं। गौतस्करी के मामलों को निंयत्रित किया है। अपराध ज्यादा हैं। इसीलिए दो एसपी कार्यालयों की जरूरत है।’ Rajasthan Assambly

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here