उपेन यादव की तबियत बिगड़ी, 10 फरवरी से कुछ नहीं खाया, इलाज लेने से किया इनकार

0
155

जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का आमरण अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी है। बता दे कि उपेन ने 10 फरवरी से अन्न का त्याग कर रखा है और 3 मार्च से वह पानी का सेवन भी नहीं कर रहे हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती उपेन की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। अजमेर के सिविल लाइंस एसएचओ को निलंबित करने और बेरोजगारों पर लगाए गए मुकदमे को हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे उपेन का इलाज लेने के बाद उनके शरीर में कीटोन बढ़ रहे हैं और लगातार शुगर गिरता जा रहा है।

उपेन ने इलाज लेने से किया इनकार
गुरुवार को एक बार फिर उपेन ने इलाज लेने से इनकार कर दिया है। उपेन ने एक पत्र लिखकर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर अपना रुख साफ नहीं करती है तब तक वह इलाज नहीं लेंगे और उपेन ने अपने हाथ से लिखा पत्र जारी किया। उपेन ने पत्र में आगे लिखा है कि मैं मेरी मर्जी से इलाज नहीं ले रहा हूं, अगर मेरे साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।

अजमेर पुलिस के विरोध में अनशन
7 फरवरी को अजमेर आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान युवाओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज कर दिया गया था और इसके बाद उपेन की गिरफ्तारी कर मुकदमे भी दर्ज किए गए। पुलिस के इसी एक्शन के बाद उपेन यादव ने बीते 27 दिन से अन्न का त्याग कर रखा है और 6 दिन पहले उन्होंने जल का भी त्याग कर दिया जिसके बाद उपेन यादव की तबियत लगातार बिगड़ती चली गई।