यूपी के उपचुनावों में भाजपा की हार से राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार का असर कम होगा

    0
    3416
    UP Bypolls

    14 मार्च को यूपी के दो लोकसभा के उपचुनाव के नतीजे आ गए। दोनों स्थानों पर भाजपा की हार हो गई। भाजपा की इस हार से राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे को उपचुनाव में मिली हार का असर कम हो जाएगा। राजस्थान में भी अजमेर और अलवर लोकसभा के उपचुनावों में भाजपा की हार के बाद से ही सीएम राजे पर राजनीतिक हमले हो रहे थे। UP Bypolls

    इन हमलों का महत्व इसलिए भी था कि राजस्थान में इसी वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने है। हार की पूरी जिम्मेदारी सीएम राजे पर डाली जा रही थी, लेकिन अब सीएम के समर्थक कह सकते हैं कि माहौल राजस्थान में ही नहीं बल्कि यूपी में भी खराब है। यूपी में तो भाजपा को सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्वाचन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि राजस्थान में तो दोनों सीटे सामान्य थीं। UP Bypolls

    yogi adityanath

    यूपी की हार से सीएम वसुंधरा राजे को भी राजनीतिक हिम्मत आ जाएगी। जो विरोधी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का चेहरा बदलने का सुझाव दे रहे थे उन्हें भी अब मायूस होना पड़ेगा। वसुंधराज राजे राजनीतिक की माहिर खिलाड़ी हैं। यूपी की हार को सामने रख राजस्थान की बात करेंगी। जब योगी आदित्यनाथ की सीट पर हार मिल सकती है तो राजस्थान की दो सीटों पर हार क्या मायने रखती है। UP Bypolls

    Read more: राजस्थान सत्ता और संगठन में फेरबदल के संकेत, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव 

    यदि यूपी के उपचुनावों में भाजपा की जीत हो जाती तो फिर वसुंधरा राजे की भी मुश्किलें बढ़ सकती थीं। राजनीतिक मुसीबतों से निजात पाने के लिए 13 मार्च को सीएम राजे ने तिरुपति मंदिर में तड़के तीन बजे पूजा पाठ की है। सीएम के साथ उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी थे। UP Bypolls

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here