अब राजस्थान के कॉलेजों में ड्रेस कोड की बाध्यता खत्म

    0
    573
    rajasthan college dress code

    राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले प्रदेश के सभी कॉलेजों में ड्रेस कोड अनिवार्य करने का फैसला वापिस ले लिया है। फैसला विद्यार्थियों की मांग पर ही लिया गया था। लेकिन अब विद्यार्थियों की मांग पर ही फैसले में संशोधन किया गया है। नए फैसले के अनुसार, अब से अब राजस्थान के कॉलेजों में ड्रेस कोड की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब यह फैसला कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों पर निर्भर है कि वह यूनिफॉर्म ड्रेस कोड लागू करना चाहते हैं या नहीं। rajasthan college dress code

    उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी की अधिकारिक घोषणा

    इस बारे में राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने उदयपुर में एक अधिकारिक घोषणा करते हुए बताया, ‘सरकार ने पूर्व में विद्यार्थियों की मांग पर ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की थी। कॉलेज आयुक्तालय के संशोधित आदेश के अनुसार कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों पर निर्भर है कि वह अपने यहां यूनिफॉर्म लागू करना चाहते हैं या नहीं। राज्य सरकार की ओर से इस तरह की कोई बाध्यता नहीं है।’ rajasthan college dress code

    विद्यार्थियों ने उठाई थी ड्रेस कोड की मांग rajasthan college dress code

    इससे पूर्व उदयपुर के ही कुछ विद्यार्थियों ने कॉलेज में एक ड्रेस कोड लागू करने की मांग उठाई थी। हालांकि प्रदेश के कई कॉलेजों में ड्रेस कोड पहले भी लागू था और अभी भी है। खासतौर पर बी.टेक और एमबीए कॉलेजों में ड्रेस कोड मौजूद है। कई प्राइवेट कॉलेजों में भी ड्रेस कोड जरूरी रखा गया है लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कोई दिशा निर्देश नहीं रहे हैं। अब यह पूरी तरह से कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों की इच्छा पर निर्भर करेगा।  rajasthan college dress code

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here