जाति और धर्म के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ एकजुट हों: मुख्यमंत्री

    1
    1219

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाल ही में सीकर जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहीं। इससे पहले वे श्रीगंगानगर जिले के 3 दिवसीय दौरे पर थीं। सीएम राजे ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों का एक-एक कर दौरा करते हुए विधानसभा क्षेत्रवार लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर रही है। सीकर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री राजे ने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में शहीद सुनील कुमार यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। Development In Rajasthan

    नीमकाथाना में शहीद सुनील कुमार यादव की प्रतिमा के अनावरण तथा 140 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान को एक सूत्र में बांधे रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। प्रदेश को उन्नत और खुशहाल बनाने के लिए आवश्यक है कि हम सब मिलजुल कर रहें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने हित साधने के लिए लोगों को जाति व धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम करते हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आकर हमें ऐसा राजस्थान बनाना है, Development In Rajasthan

    जो ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट हो, एक सुर में बोले और जहां सभी 36 कौमें एक साथ रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहे विकास पर कितना भी पैसा खर्च कर दें लेकिन समाज में आपसी फूट रहेगी तो ऐसे हालातों में प्रदेश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता।

    शहीदों की कुर्बानी और परिवार के त्याग को एक पल के लिए भी नहीं भूला राजस्थान  Development In Rajasthan

    मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि शहीदों ने हमारे कल के लिए अपने को न्यौछावर कर दिया। हमारी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। हमें उनके हर दुख-दर्द का एहसास है। सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान शहीदों की कुर्बानी और उनके परिवार के त्याग को एक पल के लिए भी नहीं भूला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती शूरवीरों की जननी है। यहां के कण-कण में शौर्य बसा हुआ है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के पीने के पानी की समस्या का स्थाई रूप से समाधान करने के लिए हमारी सरकार 20 हजार करोड़ रूपए लागत की ताजेवाला हैड से यमुना का पानी राजस्थान लाने की परियोजना पर काम कर रही हैं। इससे प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंन बताया कि इस परियोजना से सीकर जिले के सभी 800 गांव लाभान्वित होंगे। योजना के लिए शीघ्र ही पाइन लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Development In Rajasthan

     

    Read More: ट्रैफिक पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शादी कार्ड पर छपवाए यातायात के नियम

    हमारी सरकार जो भी काम हाथ में लेती है उसे समय पर पूरा कर दिखाती है

    मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हम विकास के नाम पर राजनीति नहीं करते और न ही हम एक ही परियोजना के नाम पर चार-चार चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक परियोजना को पूरा करने का झांसा देकर चार-चार चुनाव लड़ लेते हैं और जनता परियोजना से लाभान्वित होने का इंतजार करती रहती है। लेकिन हमारी सरकार जो काम हाथ में लेती है उसको पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ समय पर पूरा करती है। सीएम राजे ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने सीकर जिले के विकास के लिए चार साल में 6300 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं,

    जबकि पिछली सरकार के पांच साल में मात्र 2 हजार करोड़ रूपए खर्च किए थे। इसी तरह नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में हमने पिछले चार वर्ष में 534 करोड़ रूपए विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए हैं, जबकि पिछली सरकार ने केवल 250 करोड़ रूपए खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों और हम में यही फर्क है। हम केवल विकास की राजनीति करते हैं, लोगों को भ्रमित करने का काम हमारी सरकार नहीं करती है। सबका साथ और सबका विकास ही भाजपा का मूल मंत्र रहा है। यही वजह है कि आज राजस्थान विकास के मामले में देश के टॉप राज्यों में शामिल है।

    नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में शहीदों की वीरांगनाओं का सीएम ने किया सम्मान

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नीमकाथाना क्षेत्र में शहीद की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शहीद गनर सुनील कुमार यादव की वीरांगना कांता देवी और उनकी माताजी विमला देवी को शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने दो अन्य वीरांगनाओं प्रेम यादव पत्नी शहीद जेपी यादव और कविता सामोता पत्नी शहीद होशियार सिंह सामोता का भी अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री राजे ने इससे पहले यहां 140 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

    1 COMMENT

    1. कहो दिल से
      दलीचंद डाँगी मावली में फिर से

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here