पत्नी की मार से परेशान पति पहुंचा थाने, पुलिस को सुनाया अपना दुख

    0
    150

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक पति ने पत्नी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित पति विक्रम अग्रवाल (48) ने झोटवाड़ा थाने में निजी काम का वीडियो बनाने का भी केस दर्ज करवाया है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित विक्रम का मेडिकल कराया। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले की जांच झोटवाड़ा थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को दी गई हैं।

    मारपीट के साथ देती है गंदी गालियां
    शिकायत करने वाले विक्रम की शादी 24 साल पहले रचना (45) के साथ हुई थी। पीड़ित ने बताया कि पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करती रहती है। थप्पड़ मारती है। कॉलर पकड़कर जोर-जोर से खींचती है। इस दौरान पत्नी रचना ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित ने बताया- केवल उसे ही नहीं, बल्कि उसके माता-पिता को भी रोज गंदी गालियां देती है।

    नहाने, खाते और पीते के वीडियो बनाती है, फिर धमकाती है
    मारपीट के दौरान गिरे हुए व अभद्र ए‌वं निम्न शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। घर का सामान फेंक देती है। हमेशा मरने और मारने की धमकी दिया करती हैं। हर समय पीड़ित को गंदी गालियां, मौत और कोढ़ होने की बददुआ देती हैं। आरोपी पीड़ित के परिवार को बेहद जलील व अपमानित करती हैं। पीड़ित के बेटे और उसके द्वारा दैनिक कार्यों जैसे नहाते, खाते, पीते का भी वीडियो बनाती है। मना करने पर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देती हैं। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।