जयपुर हेरिटेज की मेयर सहित 50 पार्षदों ने इस्तीफा दिया, अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर

0
159

जयपुर। राजस्थान में इस के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं, कांग्रेस सरकार की परेशानियों कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। जयपुर के नगर निगम हेरिटेज की मेयर सहित 50 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है और अपनी ही सरकार के खिलाफ 16 घंटे से धरने पर हैं। नगर निगम के पार्षदों को उनके इलाकों में पांच अस्थायी कर्मचारी दिए जाते हैं। इसके लिए अतिरिक्त आयुक्त के निर्देशन में गठित टीम टेंडर प्रकिया निकलने वाली थी। पार्षदों का आरोप है कि राजेन्द्र वर्मा पिछले 15 दिनों से टेंडर नोटशीट पर साइन नहीं कर रहे हैं।

आयुक्त पर मनमानी और अभद्र भाषा का आरोप
इससे पहले शुक्रवार शाम को निगम के अतिरिक्त आयुक्त के साथ पार्षदों और मेयर की जमकर बहसबाजी हुई और गुस्साए पार्षदों ने आयुक्त को कमरे में बंद कर दिया। मेयर मुनेश गुर्जर का आरोप है कि आयुक्त मनमानी करते हैं और अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। गुर्जर ने कहां की अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा जनता के काम और सफाई जैसे मुद्दों को लेकर लगातार काम में भी ढिलाई बरत रहे हैं। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।