भरतपुर में भीषण हादसा : बस में घुसा ट्रेलर, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

    0
    112

    जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात के भावनगर इलाके से यूपी के आगरा में स्थित मथुरा वृंदावन में दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की बुधवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बस में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने इतनी तेज टक्कर मारी की मौके पर ही ग्यारह लोगों की मौत हो गई। हादसा राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित लखनपुरा थाना इलाके में हंतरा पुलिया के नजदीक हुआ।

    ट्रेलर ने बस को मारी जोरदार टक्कर
    पुलिस ने बताया कि तड़के करीब चार बजे के आसपास बस जब पुलिया के नजदीक से गुजर रही थी तो इस दौरान अचानक बस का डीजल पाइप लीकेज हो गया। इस कारण बस बंद हो गई। बस बंद हो जाने के कारण चालक नीचे उतरा और जांच पड़ताल की तो पता चला। इस दौरान बस चालक के साथ बस में सवार कुछ लोग भी नीचे उतर आए। हाइवे होने के कारण वे लोग बस के पीछे खड़े हो गए। इतनी ही देर में पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।

    घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती
    सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर लखनपुर, हलेना, वैर थाना पुलिस सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है । पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है।

    हादसे में इन लोगों की गई जान
    भीषण सड़क हादसे में अन्तू भाई पुत्र लाल जी भाई ग्यानी, नन्दराम भाई पुत्र मथूर भाई ग्यानी, लल्लू भाई पुत्र दया भाई ग्यानी, भरत भाई पुत्र भीखा भाई, लाल जी भाई पुत्र मनजी भाई, अम्बावेन पत्नि झीणा भाई, कम्वूवेन पत्नि पोपट भाई, रामू बेन पत्नि ऊदाभाई, मधुवेन पत्नि अरविन्द भाई दागी, अजूंवेन पत्नि थापा भाई और मधुवेन पत्नि लाल जी भाई चूडासमा निवासीयान डीहोर जिला भावनगर गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई।