अंडर-19 विश्वकप में तूफानी रफ्तार से गेंद फेंक रहा यह खिलाड़ी अब आईपीएल में मचाएगा धमाल

    0
    741
    IPL

    आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर ​सुर्खियों में आने वाले राजस्थान के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी अब जल्द ही शुरू होने वाले आईपीएल सीजन-11 में धमाल मचाते नज़र आएंगे। नागरकोटी ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इसके बाद देश—विदेश के कई महान क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें आने वाले समय में इंडिया के स्टार होने की बात कही थी। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान विराट को कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी पर नज़र रखने की बात कही थी। ये दोनों ही तेज गेंदबाजों ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। नोएडा के शिवम मावी ने भी 148 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। राजस्थान के नागरकोटी को आईपीएल नीलामी में भी रिकॉर्ड प्राइज पर खरीदा गया है। आइये जानते हैं प्रदेश के इस उभरते हुए स्टार क्रिकेटर के बारे में बहुत कुछ… IPL

    आईपीएल नीलामी में स्टार क्रिकेटरों से ज्यादा प्राइज पर खरीदा गया है नागरकोटी

    जयपुर के इस युवा क्रिकेटर के स्टार क्रिकेटर बनने की ओर शुरूआत हो गई है। कमलेश नागरकोटी ने अपनी गज़ब की रफ्तार से सबको चकि​त कर दिया है। यही वजह है कि आईपीएल नीलामी में नागरकोटी को रिकॉर्ड प्राइज पर खरीदा गया है। नागरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 3.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा है। नागरकोटी के साथ ही इनके साथी खिलाड़ी शिवम मावी 3 करोड़, पृथ्वी शॉ 1.20 करोड़ और शुभमन गिल को 1.8 करोड़ में खरीदा गया है। आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइज वाले ये जूनियर क्रिकेटर कई स्टार क्रिकेटरों से ज्यादा कीमत पर खरीदे गए हैं। कमलेश नागरकोटी अंडर-19 वर्ल्डकप के बाद अब जल्द ही आईपीएल में विकेट उड़ता नजर आएगा।

    Read More: चौंकिये नहीं, भारत दुनिया में छठा सबसे अमीर देश

    बेटे को मिल रही शोहरत पर माता-पिता को अब भी नहीं हो रहा है यकीन IPL

    प्रदेश की राजधानी जयपुर में आर्मी एरिया के विजय परेड ग्राउंड में क्रिकेट खेलने वाले कमलेश नागरकोटी को मिल रही शोहरत पर उसके पिता और मां को अब भी यकीन नहीं हो रहा है।

    नागरकोटी अभी न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उनकी शानदार गेंदबाजी का बड़ा साथ रहा है। सिरसी रोड पर रहने वाले नागरकोटी के माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। उनका कहना ​है कि क्रिकेट के प्रति बचपन से ही कमलेश की लगन रही। 2003 में जब कमलेश 4 साल का था तो उनके फौजी पिता की पोस्टिंग जयपुर हुई। तभी से उनका परिवार जयपुर में बस गया। अब कमलेश के माता-पिता की यही तमन्ना है कि वो जल्द टीम इंडिया में खेल कर राजस्थान का नाम रोशन करें।

    नीलामी के वक्त काफी नर्वस थे नागरकोटी, सबसे पहले माता-पिता से की फोन पर बात IPL

    आईपीएल नीलामी के वक्त कमलेश नागरकोटी काफी नर्वस था। इस दौरान उसके साथ परिजन, मित्र और कोच भी नर्वस थे। कमलेश के कोच सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि नीलामी के बारे में पता चलते ही कमलेश ने सबसे पहले अपने माता-पिता से फोन पर बात की। कमलेश खुद भी उस वक्त खासा नर्वस था और अपने दोस्तों के कॉल और मैसेज पर रिप्लाई तक नहीं कर सका। कमलेश की मां चम्पा देवी और पिता लक्ष्मण नागरकोटी चाहते हैं कि अंडर-19 विश्वकप में खेल रहा बेटा अब जल्द से देश की सीनियर टीम का हिस्सा भी बनें। प्रदेश के इस उभरते क्रिकेटर से अब काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए इस तेज गेंदबाज ने अपना शानदार खेल दिखाया तो सिलेक्टर्स की नजरें भी नागरकोटी पर टिक गई है। कमलेश के कोच सुरेन्द्र सिंह राठोड़ बताते है कि कमलेश बचपन से ही बॉल को न केवल तेज रफ्तार से फेंकने में माहिर है, बल्की गेंद को दोनों तरफ से मूव करने में भी होशियार है। IPL

    अच्छे गेंदबाज होने के साथ ही शानदार बल्लेबाज भी है नागरकोटी IPL

    उल्लेखनीय है कि कमलेश नागरकोटी ने अब तक लिस्ट-ए के एक मैच में गुजरात के खिलाफ हैट्रिक जमाई। नागरकोटी ने इंग्लैंड दौरे पर एक पारी में 6 विकेट भी लिए हैं। साथ ही दौरे पर 14 विकेट लेकर मैन आफ दी सिरीज भी बने थे। नागरकोटी वीनू मांकड ट्राफी, कूच बिहार ट्राफी में भी शतक लगा चुके हैं। यानी एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ कमलेश नागरकोटी एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। उम्मीद करते हैं कि राजस्थान का यह स्टार युवा क्रिकेटर जल्द ही आॅलराउंडर के रूप में भी अपना हूनर दिखाता नज़र आएगा। IPL

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here