ये प्लेयर बना राजस्थान की हार की वजह, गंभीर की गलती से रहाणे ने नहीं लिया सबक

    0
    767

    दिल्ली डेयरडेविल्स ने पिछली हार का बदला लेते हुए राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच हुए वीवो आईपीएल 11 के दोनों मैचों में ही बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डकवर्थ नियमों से फैसला हुआ है। बुधवार को हुए मैच में पहले 2—2 ओवर काटे गए और बाद में राजस्थान रॉयल्स को 12 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। हालांकि यह मैच राजस्थान रॉयल्स शानदार बैटिंग करते हुए हार गई लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे से वही गलती हो गई जो पिछले मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर से हुई थी। रहाणे की उसी गलती की वजह से टीम को हार का मुख देखना पड़ा। Rajasthan defeat

    क्या थी अजिंक्य रहाणे की गलती Rajasthan defeat

    बीते दिन हुए मैच में दिल्ली ने 17.1 ओवर में 196 रन बनाए थे लेकिन डकवर्थ नियम के अनुसार राजस्थान रॉयल्स को 12 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। आईपीएल के हर मैच में बतौर ओपनर उतरने वाले अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में जोश बटलर के साथ डासी शॉर्ट को भेजा। बाकी बल्लेबाजी का क्रम पहले जैसा रहा लेकिन मिड आॅर्डर में खुद न आकर रहाणे ने आउट आॅफ फॉम चल रहे राहुल त्रिपाठी, उसके बाद के.गौतम और आखिर में जोफरा आर्चर तक को बैटिंग के लिए भेजा लेकिन खुद पैड पहनकर ग्राउंड में उतरने की जेहमत नहीं उठाई। पिछले मैच में हीरो से जीरो बने गौतम गंभीर की गलती से रहाणे ने बिलकुल भी सबक नहीं लिया और यही बात टीम को ले डूबी।

    Read More: हर आमजन को मिलने लगा बेहतर इलाज: मुख्यमंत्री राजे

    राजस्थान की हार की वजह राहुल त्रिपाठी Rajasthan defeat

    राजस्थान की हार की सबसे बड़ी वजह राहुल त्रिपाठी के फ्लॉप शो को माना जा रहा है। राहुल त्रिपाठी ने आठ गेंदों पर सिर्फ नौ रन बनाए। त्रिपाठी इस सीजन में लय में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे का उन्हें अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए मौका देने का फैसला आलोचकों के निशाने पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इससे पहले हुए मैच में गौतम गंभीर ने भी ऐसी ही गलती दोहराई थी। वह मुकाबला भी बारिश से प्रभावित हुआ था, जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।

    गंभीर से भी हुई थी ठीक ऐसी ही गलती

    दोनों टीमों के बीच 12 अप्रेल को खेले गए मैच में बारिश का खलल पड़ने के बाद दिल्ली को 6 ओवर में 71 रन का टार्गेट मिला। इस मैच में ऐसा लगा कि जैसे कम ओवर के इस मैच में गौतम गंभीर खेलने से पहले ही हार मान चुके थे। नतीजा, दिल्ली यह मैच 10 रन से हार गया। हर मैच में बतौर ओपन करने वाले गौतम ने आखिर तक इस मैच में बैटिंग नहीं की जबकि विकेट गिरते रहे। जबकि गौतम गंभीर इससे पहले इतने नकारात्मक नजरिए के साथ कभी मैदान पर नजर नहीं आए।

    क्रिकेट फैंस का यही कहना है कि गौतम गंभीर को निश्चित रूप से बल्लेबाजी करने मैदान पर आना चाहिए था। दिल्ली डेयरडेविल्स बेशक इस मैच को हार गई है लेकिन अगर गौतम गंभीर लड़ते हुए मैच हारते हैं तो निश्चित रूप से वह एक बहादुर योद्धा की तरीके से मैदान से बाहर जाते। लेकिन बल्लेबाजी के लिए न उतने से गंभीर ने मैच के शुरू होने से पहले ही हथियार डाल दिए। ध्यान दें, इस मैच के बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी और अभी तक उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here