राजस्थान में बारिश-ओले से गिरा तापमान, इन संभाग में अलर्ट जारी

    0
    207

    जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है। शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कल शाम से जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी गिरे है। बेमौसम की बारिश किसानों की लिए आफत बनी हुई है। अधिकांश फसले पककर तैयार हो गई है। कही जगह इनकी कटाई भी शुरू हो चुकी है। आज प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में बीती रात से आज सुबह तक कई जगहों पर बारिश होने से होली से पहले मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

    इन संभाग में बारिश होने की संभावना
    जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो बीती रात से आज सुबह तक जयपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू, अजमेर, नागौर, टोंक और बूंदी में कई जगहों पर हल्की स्पीड की हवाओं के साथ 1 से लेकर 5MM तक बारिश हुई। देर रात बदनौर में बारिश के साथ ओले गिरे है और आस – पास क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम के अचानक से बदलने के बाद एक बार फिर से गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ है। साथ ही मौसम सुहावना हो गया है।

    1 से 2MM तक बारिश
    जयपुर के ग्रामीण एरिया में एक से लेकर 2MM तक बारिश दर्ज हुई। इधर अजमेर शहर में देर रात हल्की झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। अजमेर शहर में 5MM, श्रीनगर में 5, नागौर के लाडनूं में 1, मकराना में 1, बीकानेर के नोखा में 2, बज्जू में 3, डूंगरगढ़ में 2MM, बूंदी के नैनवां में 2 और टोंक के पीपलू में 0.5MM बरसात हुई। वहीं, उदयपुर, कोटा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।