विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी हुई फेल, कहा, भगवान कृष्ण देंगे मुझे आशिर्वाद

0
1028

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गर्इ है। सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। फिलहाल वे दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। सुषमा स्वराज पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी दिक्कतों से परेशान थी।

अपने ट्वीट में सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘ मैं एम्स में हूं। क्योंकि मेरी किडनी फेल हो गर्इ है। फिलहाल मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मैं टेस्ट करवा रही हूं। भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद देंगे।’

सुषमा स्वराज को 7 नवम्बर को एम्स के कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर्स की एक टीम नजर बनाए हुए है। एम्स के सूत्रों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

सुषमा स्वराज को पिछले कर्इ सालों से मधुमेह संबंधी परेशानी है। इसी कारण वे काफी समय से किडनी से संबंधित दिक्कतों से जूझ रही थीं। पिछले काफी समय से विदेश मंत्री की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इसके चलते उन्हें कर्इ बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। ट्वीटर के जरिए उन्होंने बहुत से लोगों की मदद की है। सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here